मैनचेस्टर : 1996 विश्वकप मुकाबला आमिर सोहेल और भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद के बीच हुई नोक-झोक के लिए जाना जाता है.
सिद्धू और तेंदुलकर की जोड़ी
23 साल पहले खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 39 रनों से हराया था. बेंगलुरु में खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ओपनिंग करने आए नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन तेंदुलकर ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. 90 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट सचिन के रूप में गिरा. सचिन ने 59 गेंद में 31 रन बनाए थे.
वेंकटेश प्रसाद ने झटके 3 विकेट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही. आमिर सोहेल और सईद अनवर के बीच पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हुई. पहला विकेट 84 रन पर गिरा. इसी दौरान वेंकटेश प्रसाद की गेंद पर आमिर सोहेल ने ऑफ साइड पर चौका मारा और इशारा करते हुए कहा कि जाओ गेंद ले आओ लेकिन अगली ही गेंद पर प्रसाद ने सोहेल के ऑफ स्टंप को उखाड़ दिया था और सोहेल को वापस पवेलियन की तरफ जाने का इशारा किया. इसके बाद प्रसाद ने 2 विकेट और चटकाए और पाकिस्तान 132 रन पर 3 विकेट खोकर मुश्किल में फंस चुकी थी.
248 रन ही बना सकी पाकिस्तान
यहां से सलीम मलिक और जावेद मियांदाद ने पारी को संभाला और 184 रन के स्कोर तक कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया. मलिक इसी बीच एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और एक बार फिर भारत ने मैच पर पकड़ बना ली. पाकिस्तान की पूरी टीम 49 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 248 रन ही बना सकी. भारत ने लगातार दूसरी बार विश्वकप मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी.