ETV Bharat / sports

बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम में पहले से ही बड़े लीडर हैं: जैक क्रॉले - जैक क्रॉले news

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सदस्य जैक क्रॉले को लगता है कि बेन स्टोक्स अब काफी अनुभवी खिलाड़ी हो गए हैं और उन्हें कप्तानी का दबाव झेलने में कोई परेशानी नहीं आएगी.

Zak Crawley
Zak Crawley
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 8:00 AM IST

साउथैम्पट: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सदस्य जैक क्रॉले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करने जा रहे बेन स्टोक्स को अपना समर्थन दिया है.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एजेस बाउल में खेलेंगी.

जो रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. इसीलिए टीम की कमान स्टोक्स के हाथों में आई है. स्टोक्स इंग्लैंड के 81वें टेस्ट कप्तान होंगे.

बेन स्टोक्स

क्रॉले को लगता है कि स्टोक्स अब काफी अनुभवी खिलाड़ी हो गए हैं और उन्हें कप्तानी का दबाव झेलने में कोई परेशानी नहीं आएगी.

क्रॉले ने एक वीडियो इंटरव्यू में कहा, "स्टोक्स अच्छा करेंगे. वह पहले से ही टीम में बड़े लीडर हैं. इसलिए उन्हें पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करने में कोई परेशानी नहीं होगी."

उन्होंने कहा, "उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है और वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि वह अच्छे कप्तान साबित होंगे."

बता दें कि बेन स्टोक्स ने अब तक इंग्लैंड के लिए 95 वनडे खेले है. जिसमें उन्होंने 40.64 की औसत के साथ 2682 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 20 अर्धशतक लगाए है. उन्होंने वनडे में 70 विकेट भी झटके है.

Zak Crawley, Ben Strokes, ENGvsWI
बेन स्टोक्स

इसके अलावा स्टोक्स ने 63 टेस्ट और 26 टी-20 मैचों में भी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें क्रमश उन्होंने 4056 और 305 रन बनाए है. टेस्ट में उन्होंने 147 विकेट झटके है जबकि टी-20 में उन्हें अब तक 14 विकेट ही हासिल हुए है.

कोविड-19 के कारण मार्च के मध्य से क्रिकेट बंद है और इस महामारी के बीच इस सीरीज से क्रिकेट की वापसी हो रही है.

Zak Crawley, Ben Strokes, ENGvsWI
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

शनिवार को ही इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. मैच में नौ रिजर्व खिलाड़ी मैदान पर मौजूद रहेंगे.

टीम में विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो और हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली को जगह नहीं मिली है. इस मैच में दोनों टीमें 'ब्लैक लाइव्स मैटर' के लोगो के साथ उतरेंगी.

साउथैम्पट: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सदस्य जैक क्रॉले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करने जा रहे बेन स्टोक्स को अपना समर्थन दिया है.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एजेस बाउल में खेलेंगी.

जो रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. इसीलिए टीम की कमान स्टोक्स के हाथों में आई है. स्टोक्स इंग्लैंड के 81वें टेस्ट कप्तान होंगे.

बेन स्टोक्स

क्रॉले को लगता है कि स्टोक्स अब काफी अनुभवी खिलाड़ी हो गए हैं और उन्हें कप्तानी का दबाव झेलने में कोई परेशानी नहीं आएगी.

क्रॉले ने एक वीडियो इंटरव्यू में कहा, "स्टोक्स अच्छा करेंगे. वह पहले से ही टीम में बड़े लीडर हैं. इसलिए उन्हें पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करने में कोई परेशानी नहीं होगी."

उन्होंने कहा, "उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है और वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि वह अच्छे कप्तान साबित होंगे."

बता दें कि बेन स्टोक्स ने अब तक इंग्लैंड के लिए 95 वनडे खेले है. जिसमें उन्होंने 40.64 की औसत के साथ 2682 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 20 अर्धशतक लगाए है. उन्होंने वनडे में 70 विकेट भी झटके है.

Zak Crawley, Ben Strokes, ENGvsWI
बेन स्टोक्स

इसके अलावा स्टोक्स ने 63 टेस्ट और 26 टी-20 मैचों में भी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें क्रमश उन्होंने 4056 और 305 रन बनाए है. टेस्ट में उन्होंने 147 विकेट झटके है जबकि टी-20 में उन्हें अब तक 14 विकेट ही हासिल हुए है.

कोविड-19 के कारण मार्च के मध्य से क्रिकेट बंद है और इस महामारी के बीच इस सीरीज से क्रिकेट की वापसी हो रही है.

Zak Crawley, Ben Strokes, ENGvsWI
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

शनिवार को ही इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. मैच में नौ रिजर्व खिलाड़ी मैदान पर मौजूद रहेंगे.

टीम में विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो और हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली को जगह नहीं मिली है. इस मैच में दोनों टीमें 'ब्लैक लाइव्स मैटर' के लोगो के साथ उतरेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.