दुबई: आईपीएल 2020 के आयोजन में कुछ ही हफ्ते रह गए हैं. संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले 60 दिन के इस टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर अभी तक कोई जानरकारी बीसीसीआई द्वारा साझा नहीं की गई है. बता दें कि आईपीएल के शेड्यूल को लेकर सभी फ्रेंचाइजी 20 अगस्त तक का इंतजार कर रही थीं.
जिसके बाद अब ये खबर आ रही है कि संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना के संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है, और बॉर्डर पर अनिवार्य जांच शुरू की गई है, जिससे अबू धाबी की यात्रा पहले की तुलना में अधिक समय लेने वाली हो गई है.
अभी तक के शएड्यूल को लेकर दी गई जानकारी के अनुसार दुबई और अबू धाबी में 56 में से 21 ग्रुप गेम्स की मेजबानी करने की योजना बनाई गई है और शारजाह में 14 मैच खेले जाने की योजना है.
अबू धाबी में दो टीम, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस का बेस भी है जिसके चलते उनको कई बार सीमा पार करनी होगी और शेड्यूल को उसके अनुसार सेट करना पड़ा सकता है.
हालांकि बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अधिकारियों ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन ये लॉजिस्टिक्स का मामला है. जिसको लेकर कई बाते सामने आ रही हैे.
बता दें कि इस मामले पर अबू धाबी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैट बाउचर का मानना है कि सीमा मुद्दे पर बहुत बड़ी समस्या नहीं होनी चाहिए, अगर संबंधित व्यक्ति बीसीसीआई और यूएई सरकार द्वारा लगाए गए प्रोटोकॉल का पालन करता है.
अब सभी फैंस और टीमों को आईपीएल का शेड्यूल का इंतजार है जिसको लेकर आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल भी तेजी से काम कर रही है.