ETV Bharat / sports

WC2019: 'हम चांद पर आदमी भेज सकते हैं, रिजर्व डे क्यों नहीं रख सकते'

बारिश के कारण श्रीलंका के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद बांग्लादेश के कोच निराश नजर आए. ऐसा लगातार दूसरी बार हुआ जब बारिश के 2019 विश्व कप में मैच को रद्द करना पड़ा

Bangladesh caoch
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 5:55 PM IST

ब्रिस्टल: मैच रद्द होने के बाद बांग्लादेश के कोच स्टीव रोड्स ने कहा, "हां, यह बहुत निराशाजनक है. हमने ऐसे मैच से दो अंक हासिल करने की योजना बनाई थी. मैं जानता हूं कि श्रीलंका हमें कड़ी टक्कर देती और हम आसानी से मैच मुकबला नहीं जीत पाते, लेकिन हमें लगा कि हमने एक अंक गंवाया. यह बहुत बुरा है."

टूर्नामेंट में कोई रिजर्व डे नहीं है जिसका मतलब मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को अंक बांटने होंगे.

देखिए वीडियो

रोड्स ने कहा, "अगर आप इंग्लैंड के मौसम को देखें तो बहुत बारिश होगी. हम यह नहीं जानते कि बारिश कब होगी. दुनियाभर के लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या बारिश होगी. मैं नहीं जानता."

बारिश के कारण रद्द हुआ मैच
बारिश के कारण रद्द हुआ मैच

उन्होंने कहा, "फिलहाल, हम समस्याएं देख रहे हैं और मैं जानता हूं कि रिजर्व डे रखना आयोजकों के लिए एक सिरदर्दी होती, लेकिन मैचों के बीच में हमें बहुत समय मिलता है. अगर हमें एक दिन बाद भी यात्रा करनी पड़े तो यह ठीक हैं. हम चांद पर आदमी भेज सकते हैंतो रिजर्व डे क्यों नहीं रख सकते और यह टूर्नामेंट भी बहुत बड़ा है."

ब्रिस्टल: मैच रद्द होने के बाद बांग्लादेश के कोच स्टीव रोड्स ने कहा, "हां, यह बहुत निराशाजनक है. हमने ऐसे मैच से दो अंक हासिल करने की योजना बनाई थी. मैं जानता हूं कि श्रीलंका हमें कड़ी टक्कर देती और हम आसानी से मैच मुकबला नहीं जीत पाते, लेकिन हमें लगा कि हमने एक अंक गंवाया. यह बहुत बुरा है."

टूर्नामेंट में कोई रिजर्व डे नहीं है जिसका मतलब मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को अंक बांटने होंगे.

देखिए वीडियो

रोड्स ने कहा, "अगर आप इंग्लैंड के मौसम को देखें तो बहुत बारिश होगी. हम यह नहीं जानते कि बारिश कब होगी. दुनियाभर के लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या बारिश होगी. मैं नहीं जानता."

बारिश के कारण रद्द हुआ मैच
बारिश के कारण रद्द हुआ मैच

उन्होंने कहा, "फिलहाल, हम समस्याएं देख रहे हैं और मैं जानता हूं कि रिजर्व डे रखना आयोजकों के लिए एक सिरदर्दी होती, लेकिन मैचों के बीच में हमें बहुत समय मिलता है. अगर हमें एक दिन बाद भी यात्रा करनी पड़े तो यह ठीक हैं. हम चांद पर आदमी भेज सकते हैंतो रिजर्व डे क्यों नहीं रख सकते और यह टूर्नामेंट भी बहुत बड़ा है."

Intro:Body:

ब्रिस्टल: बारिश के कारण श्रीलंका के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद बांग्लादेश के कोच निराश नजर आए. ऐसा लगातार दूसरी बार हुआ जब बारिश के 2019 विश्व कप में मैच को रद्द करना पड़ा.



मैच के बाद स्टीव रोड्स ने कहा, "हां, यह बहुत निराशाजनक है. हमने ऐसे मैच से दो अंक हासिल करने की योजना बनाई थी. मैं जानता हूं कि श्रीलंका हमें कड़ी टक्कर देती और हम आसानी से मैच मुकबला नहीं जीत पाते, लेकिन हमें लगा कि हमने एक अंक गंवाया. यह बहुत बुरा है."



टूर्नामेंट में कोई रिजर्व डे नहीं है जिसका मतलब मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को अंक बांटने होंगे.



रोड्स ने कहा, "अगर आप इंग्लैंड के मौसम को देखें तो बहुत बारिश होगी.  हम यह नहीं जानते कि बारिश कब होगी. दुनियाभर के लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या बारिश होगी. मैं नहीं जानता."



उन्होंने कहा, "फिलहाल, हम समस्याएं देख रहे हैं और मैं जानता हूं कि रिजर्व डे रखना आयोजकों के लिए एक सिरदर्दी होती, लेकिन मैचों के बीच में हमें बहुत समय मिलता है. अगर हमें एक दिन बाद भी यात्रा करनी पड़े तो यह ठीक हैं. हम चांद पर आदमी भेज सकते हैंतो रिजर्व डे क्यों नहीं रख सकते और यह टूर्नामेंट भी बहुत बड़ा है."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.