नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने देशभर में जारी कोरोनावायरस खतरों को बीच लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है और इसके लिए उसने भारतीय भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का उदाहरण दिया है.
बीसीसीआई ने ट्विटर पर पुजारा का एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें उसने लिखा है, "पुजारा परिवार की तरह आप भी अपने अपने घरों में ही रहें."
-
The Pujara family is spending some quality time home 👨👩👧
— BCCI (@BCCI) March 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Some household chores & fun time with the little one 👶
Stay Home 🏡
Stay Safe 💙 pic.twitter.com/FOW0qVv3sO
">The Pujara family is spending some quality time home 👨👩👧
— BCCI (@BCCI) March 29, 2020
Some household chores & fun time with the little one 👶
Stay Home 🏡
Stay Safe 💙 pic.twitter.com/FOW0qVv3sOThe Pujara family is spending some quality time home 👨👩👧
— BCCI (@BCCI) March 29, 2020
Some household chores & fun time with the little one 👶
Stay Home 🏡
Stay Safe 💙 pic.twitter.com/FOW0qVv3sO
भारतीय भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इससे पहले कहा था कि लॉकडाउन के दौरान उनका आधा समय तो बेटी की देखभाल में ही गुजर जाता है.
कोरोना से लड़ने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर रखा है और इस दौरान पुजारा सहित सभी क्रिकेटर अपने अपने तरीके से घर पर वक्त बिता रहे हैं.
पुजारा ने कहा था , "मेरे लिए यह बदलाव स्वागत योग्य है. मैं इन दिनों खुद के साथ समय बिता रहा हूं. जब भी मैं अकेला होता हूं तो किताब पढ़ने और टीवी देखना पसंद करता हूं.
उन्होंने कहा, "मेरे पास एक बेटी है जो हमेशा ही खेलने के लिए काफी उत्साह से भरी रहती है. मेरा अधिकतर समय तो बेटी की देखभाल में ही गुजर जाता है. मैं रोज के काम में पत्नी का हाथ भी बटा रहा हूं."
पुजारा ने सभी देशवासियों से घरों में ही रहने की अपील की और कहा कि उन्हें किसी से भी हाथ नहीं मिलाना चाहिए.
उन्होंने कहा, "ना केवल हमारे देश के लिए बल्कि यह पूरी दुनिया के लिए एक मुश्किल समय है. हम केवल घर में रहकर ही बीमारी से लड़ सकते हैं."