ETV Bharat / sports

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) : ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की लगातार चौथी जीत, बारबाडोस भी जीता - DJ Bravo

ड्वेन ब्रावो के आलराउंड खेल के दम पर ट्रिनिबागो नाइटराइडर्स ने सेंट लूसिया जॉक्स को बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस पद्वति से छह विकेट से हराकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की.

St Lucia Zouks vs Trinbago Knight Riders
St Lucia Zouks vs Trinbago Knight Riders
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 12:57 PM IST

दुबई : कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में ट्रिनिबागो नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए ड्वेन ब्रावो ने तीन ओवर में सात रन देकर दो विकेट लिए और इस बीच वो टी20 में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने. सेंट लूसिया जॉक्स ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर जब 17.1 ओवर में छह विकेट पर 111 रन बनाये थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. मोहम्मद नबी ने नाबाद 30 रन बनाए.

भारतीय स्पिनर प्रवीण तांबे ने एक ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया. वो सीपीएल में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने. खेल शुरू होने पर ट्रिनबागो को नौ ओवर में 72 रन बनाने का लक्ष्य मिला जो उसने आठ ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर दिया। ब्रावो ने 13 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 23 रन बनाए.

एक अन्य मैच में बारबाडोस ट्रिडेंट्स ने जमैका तल्लावाह को 36 रन से करारी शिकस्त दी. बारबाडोस ने बायें हाथ के बल्लेबाज काइल मेयर्स के 85 रन की मदद से सात विकेट पर 148 रन बनाये और बाद में जमैका को नौ विकेट पर 112 रन ही बनाने दिए. मेयर्स ने अपनी 59 गेंद की पारी में तीन चौके और आठ छक्के लगाए. जमैका की तरफ से मुजीब उर रहमान ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए.

जमैका की टीम किसी भी समय लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी. उसकी तरफ से नक्रुमाह बोनर ने सर्वाधिक 31 रन बनाये। बारबाडोस के लिये मिशेल सैंटनर, जैसन होल्डर, राशिद खान और रेमन रीफर ने दो – दो विकेट लिे. बारबाडोस की पांच मैचों में ये दूसरी जीत है.

दुबई : कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में ट्रिनिबागो नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए ड्वेन ब्रावो ने तीन ओवर में सात रन देकर दो विकेट लिए और इस बीच वो टी20 में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने. सेंट लूसिया जॉक्स ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर जब 17.1 ओवर में छह विकेट पर 111 रन बनाये थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. मोहम्मद नबी ने नाबाद 30 रन बनाए.

भारतीय स्पिनर प्रवीण तांबे ने एक ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया. वो सीपीएल में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने. खेल शुरू होने पर ट्रिनबागो को नौ ओवर में 72 रन बनाने का लक्ष्य मिला जो उसने आठ ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर दिया। ब्रावो ने 13 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 23 रन बनाए.

एक अन्य मैच में बारबाडोस ट्रिडेंट्स ने जमैका तल्लावाह को 36 रन से करारी शिकस्त दी. बारबाडोस ने बायें हाथ के बल्लेबाज काइल मेयर्स के 85 रन की मदद से सात विकेट पर 148 रन बनाये और बाद में जमैका को नौ विकेट पर 112 रन ही बनाने दिए. मेयर्स ने अपनी 59 गेंद की पारी में तीन चौके और आठ छक्के लगाए. जमैका की तरफ से मुजीब उर रहमान ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए.

जमैका की टीम किसी भी समय लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी. उसकी तरफ से नक्रुमाह बोनर ने सर्वाधिक 31 रन बनाये। बारबाडोस के लिये मिशेल सैंटनर, जैसन होल्डर, राशिद खान और रेमन रीफर ने दो – दो विकेट लिे. बारबाडोस की पांच मैचों में ये दूसरी जीत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.