हैदराबाद : जमैका तालावास ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट लूसिया जूक्स के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा. क्रिस गेल इस मैच में पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए. पिछले मैच में गेल ने शतक लगाया था.
-
The Zouks were on Fire in tonights match, Check out this monster hits!!! #CPL19 #BiggestPartyInSport #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/ROPNSQPqVZ
— CPL T20 (@CPL) September 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Zouks were on Fire in tonights match, Check out this monster hits!!! #CPL19 #BiggestPartyInSport #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/ROPNSQPqVZ
— CPL T20 (@CPL) September 13, 2019The Zouks were on Fire in tonights match, Check out this monster hits!!! #CPL19 #BiggestPartyInSport #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/ROPNSQPqVZ
— CPL T20 (@CPL) September 13, 2019
रसेल को लगी चोट
ग्लेन फिलिप्स ने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 गेंदों में 58 रन बनाए. रोमन पावेल ने 22 गेंदों में 44 रन की पारी खेली. जमैका तालावास की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे आंद्रे रसेल 3 गेंद खेलकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. तालावास की बल्लेबाजी के दौरान 14वें ओवर में रसेल शून्य के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया. पुल शॉट खेलने के प्रयास करने के कारण उनका सिर घूमा और उन्हें गेंद सिर पर लगी.
पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया जोउक्स ने 16.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 171 रन बनाकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. सेंट लूसिया के ओपनर आंद्रे फ्लेचर और रकहीम कॉर्नवाल के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 111 रनों की साझेदारी हुई.
50 वर्ष के हुए कॉन्ट्रोवर्सी किंग शेन वॉर्न, यहां पढ़ें स्पिनर के 5 सबसे बड़े विवाद
6 फीट 6 इंच लंबे और 140 किलोग्राम के रहकीम कॉर्नवाल ने सिर्फ 30 गेंदों में 75 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 4 चौके लगाए. वहीं आंद्रे फ्लेचर ने 36 गेंद में 47 रन बनाए. ओशान थामस ने जमैका तालावास की ओर से 3 विकेट झटके.