ETV Bharat / sports

नाइटराइडर्स और सेंट लूसिया जॉक्स के बीच होगा सीपीएल का फाइनल - सेंट लूसिया जॉक्स

सेमीफाइल की जंग में नाइटराइडर्स ने जमैका को 9 विकेट से हराया, जबकी दूसरे मुकाबले में सेंट लूसिया जॉक्स ने गयाना को 10 विकेट से रौंदा. 10 सितंबर को नाइटराइडर्स और सेंट लूसिया जॉक्स के बीच फाइनल होगा .

St Lucia
St Lucia
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 10:59 PM IST

हैदराबाद: कैरेबियन प्रीमियर लीग में 8 सितंबर को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले गए. पहले मैच में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स और जमैका आमने सामने थी, जबकि दूसरे मैच में गयाना अमेजन वॉरियर्स की टक्कर सेंट लूसिया जॉक्स के साथ हुई.

देखिए वीडियो

पहले सेमीफाइनल की बात करें तो नाइटराइडर्स ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा और शान के साथ फाइनल में जगह बनाई. मुकाबले की शुरूआत नाइटराइडर्स के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के साथ हुई. टीम का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला एकदम बढ़िया साबित हुआ.

गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जमैका को सिर्फ 107 के स्कोर पर रोक दिया. जमैका का कोई भी बल्लेबाज जिम्मेदारी के साथ खेल नहीं दिखा सका और टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 107-7 को स्कोर बनाया. नाइटराइडर्स के लिए ऐ हुसैन ने तीन और खेरे पियर ने दो विकेट अपने नाम की.

Knight Riders
नाइटराइडर्स बनाम जमैका

लीग स्टेज के सभी मैच जीतने वाली ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए 108 रनों का लक्ष्य कोई बड़ा लक्ष्य नहीं था और खिलाड़ियों ने इसको साबित भी कर दिखाया. नाइटराइडर्स ने 30 गेंद शेष रहते हुए सेमीफाइनल की निर्याणक जंग पूरे 9 विकेट से जीतकर अपने नाम की. टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने नाबाद 44 गेंदो में (54) और टीनॉ वेबस्टर ने 43 गेंदो में नाबाद (44) रन बनाए.

वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सेंट लूसिया जॉक्स ने गयाना को 10 विकेट के बड़े अंतर से हराया. मैच में गयाना ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 55 रन ही बनाए. गयाना की पूरी टीम मात्र 13.4 ओवर के खेल 55 रनों पर ही सिमट गई. टीम के लिए चंद्रपाल हेमराज सबसे अधिक 25 रन बनाने में सफल हुए. जबकी सेंट लूसिया के लिए स्कॉट कुगलिंग, जहिर खान, रोस्टन चेस और मार्क डियल दो दो विकेट लेने में कामयाब हुए.

St Lucia
St Lucia

सेंट लूसिया जॉक्स के सामने फाइनल में जगह बनाने के लिए केवल 56 रनों का लक्ष्य था और टीम ने 4.3 ओवर के खेल में मैच एकतरफा अंदाज में जीतकर अपने नाम किया. सीपीएल का फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को नाइटराइडर्स और सेंट लूसिया जॉक्स के बीच होगा.

हैदराबाद: कैरेबियन प्रीमियर लीग में 8 सितंबर को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले गए. पहले मैच में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स और जमैका आमने सामने थी, जबकि दूसरे मैच में गयाना अमेजन वॉरियर्स की टक्कर सेंट लूसिया जॉक्स के साथ हुई.

देखिए वीडियो

पहले सेमीफाइनल की बात करें तो नाइटराइडर्स ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा और शान के साथ फाइनल में जगह बनाई. मुकाबले की शुरूआत नाइटराइडर्स के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के साथ हुई. टीम का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला एकदम बढ़िया साबित हुआ.

गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जमैका को सिर्फ 107 के स्कोर पर रोक दिया. जमैका का कोई भी बल्लेबाज जिम्मेदारी के साथ खेल नहीं दिखा सका और टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 107-7 को स्कोर बनाया. नाइटराइडर्स के लिए ऐ हुसैन ने तीन और खेरे पियर ने दो विकेट अपने नाम की.

Knight Riders
नाइटराइडर्स बनाम जमैका

लीग स्टेज के सभी मैच जीतने वाली ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए 108 रनों का लक्ष्य कोई बड़ा लक्ष्य नहीं था और खिलाड़ियों ने इसको साबित भी कर दिखाया. नाइटराइडर्स ने 30 गेंद शेष रहते हुए सेमीफाइनल की निर्याणक जंग पूरे 9 विकेट से जीतकर अपने नाम की. टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने नाबाद 44 गेंदो में (54) और टीनॉ वेबस्टर ने 43 गेंदो में नाबाद (44) रन बनाए.

वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सेंट लूसिया जॉक्स ने गयाना को 10 विकेट के बड़े अंतर से हराया. मैच में गयाना ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 55 रन ही बनाए. गयाना की पूरी टीम मात्र 13.4 ओवर के खेल 55 रनों पर ही सिमट गई. टीम के लिए चंद्रपाल हेमराज सबसे अधिक 25 रन बनाने में सफल हुए. जबकी सेंट लूसिया के लिए स्कॉट कुगलिंग, जहिर खान, रोस्टन चेस और मार्क डियल दो दो विकेट लेने में कामयाब हुए.

St Lucia
St Lucia

सेंट लूसिया जॉक्स के सामने फाइनल में जगह बनाने के लिए केवल 56 रनों का लक्ष्य था और टीम ने 4.3 ओवर के खेल में मैच एकतरफा अंदाज में जीतकर अपने नाम किया. सीपीएल का फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को नाइटराइडर्स और सेंट लूसिया जॉक्स के बीच होगा.

Last Updated : Sep 9, 2020, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.