नई दिल्ली : श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे ने एक स्थानीय टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि फाइनल फिक्स था. भारत ने 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गौतम गंभीर (97) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (91) की पारियों की बदौलत जीत दर्ज की थी.
श्रीलंका के तत्कालीन खेल मंत्री अलुथगामगे ने कहा, ''आज मैं आपसे कह रहा हूं कि हमने 2011 विश्व कप बेच दिया था, जब मैं खेल मंत्री था तब भी मैंने ऐसा कहा था.'' पांच अगस्त को होने वाले चुनाव तक कामकाज देख रही मौजूदा कार्यवाहक सरकार में विद्युत राज्य मंत्री अलुथगामगे ने कहा, ''एक देश के रूप में मैं ये घोषणा नहीं करना चाहता था. मुझे याद नहीं कि वो 2011 था या 2012 लेकिन हमें वो मैच जीतना चाहिए था.''
उन्होंने कहा, ''मैं जिम्मेदारी के साथ आपको कह रहा हूं कि मैंने महसूस किया कि वो मैच फिक्स था. मैं इस पर बहस कर सकता हूं, मुझे पता है कि लोग इसे लेकर चिंतित हैं.'' उस मैच में शतक जड़ने वाले पूर्व कप्तान जयवर्धने ने हालांकि इन आरोपों को बकवास करार दिया है. उन्होंने ट्वीट में पूछा, ''क्या चुनाव होने वाले हैं?.... जो सर्कस शुरू हुआ है वो पसंद आया... नाम और सबूत?’’अलुथगामगे ने कहा कि उनका नजरिया है कि नतीजे को फिक्स करने में खिलाड़ी नहीं बल्कि कुछ पक्ष शामिल थे.
-
Is the elections around the corner 🤔Looks like the circus has started 🤡 names and evidence? #SLpolitics #ICC https://t.co/bA4FxdqXhu
— Mahela Jayawardena (@MahelaJay) June 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Is the elections around the corner 🤔Looks like the circus has started 🤡 names and evidence? #SLpolitics #ICC https://t.co/bA4FxdqXhu
— Mahela Jayawardena (@MahelaJay) June 18, 2020Is the elections around the corner 🤔Looks like the circus has started 🤡 names and evidence? #SLpolitics #ICC https://t.co/bA4FxdqXhu
— Mahela Jayawardena (@MahelaJay) June 18, 2020
अलुथगामगे ने इससे पहले भी संकेत दिए थे कि वो मैच फिक्स था. अलुथगामगे और तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए फाइनल में आमंत्रित किए गए थे. श्रीलंका की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे अर्जुन रणतुंगा ने भी 2011 विश्व कप फाइनल के फिक्स होने के आरोपों की जांच की मांग की थी.