ETV Bharat / sports

श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता ने इंग्लैंड से मिली हार के बाद इस्तीफा दिया - Galle Test

श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डि सिल्वा ने कहा है कि हम अशांता डि मेल के फैसले का सम्मान करते हैं और जो सेवा उन्होंने की है उसके लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं.

अशांता डि मेल
अशांता डि मेल
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 9:09 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका की चयन समिति के चेयरमैन अशांता डि मेल ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई घरेलू टेस्ट श्रृंखला में राष्ट्रीय टीम को मिली 0-2 की हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि अशांता ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए तुरंत प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डि सिल्वा ने विज्ञप्ति में कहा, "हम अशांता के फैसले का सम्मान करते हैं और उन्होंने क्रिकेट चयन समिति के चेयरमैन के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान श्रीलंका क्रिकेट की जो सेवा की है, उसके लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं."

  • The Chairman of the Sri Lanka Cricket Selection Committee Mr. Ashantha De Mel resigned from the Selection Committee with immediate effect, citing personal reasons. #SLC #lkahttps://t.co/evGidxC2zQ

    — Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एंजियोप्लास्टी के बाद गांगुली की हालत स्थिर

इंग्लैंड ने गॉल में खेले गए दो टेस्ट मैचों में श्रीलंका को सात और छह विकेट से शिकस्त दी थी. यह श्रृंखला सोमवार को समाप्त हुई थी.

यह पूर्व तेज गेंदबाज टीम मैनेजर के तौर पर पद से भी कुछ दिन पहले हट गया था.

कोलंबो: श्रीलंका की चयन समिति के चेयरमैन अशांता डि मेल ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई घरेलू टेस्ट श्रृंखला में राष्ट्रीय टीम को मिली 0-2 की हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि अशांता ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए तुरंत प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डि सिल्वा ने विज्ञप्ति में कहा, "हम अशांता के फैसले का सम्मान करते हैं और उन्होंने क्रिकेट चयन समिति के चेयरमैन के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान श्रीलंका क्रिकेट की जो सेवा की है, उसके लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं."

  • The Chairman of the Sri Lanka Cricket Selection Committee Mr. Ashantha De Mel resigned from the Selection Committee with immediate effect, citing personal reasons. #SLC #lkahttps://t.co/evGidxC2zQ

    — Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एंजियोप्लास्टी के बाद गांगुली की हालत स्थिर

इंग्लैंड ने गॉल में खेले गए दो टेस्ट मैचों में श्रीलंका को सात और छह विकेट से शिकस्त दी थी. यह श्रृंखला सोमवार को समाप्त हुई थी.

यह पूर्व तेज गेंदबाज टीम मैनेजर के तौर पर पद से भी कुछ दिन पहले हट गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.