एंटिगा: सलामी बल्लेबाज दनुश्का गुनाथीलाका (56) की शानदार पारी और वनिंदु हसारंगा (3/17) और लक्षन संदाकन (3/10) की बेहतरीन गेंदबाजी से श्रीलंका ने यहां खेले गए कूलीड्ज किक्रेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुनाथीलाका के 42 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन बनाए.
मेरा आत्मविश्वास काफी ऊंचा था : अक्षर पटेल
-
A brilliant bowling performance bundles out Windies for 117 in 18.4 overs to seal a 43-run win! 🤩🙌
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) March 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Sri Lanka level the series at 1-1!#WIvSL pic.twitter.com/sjgqr1naQp
">A brilliant bowling performance bundles out Windies for 117 in 18.4 overs to seal a 43-run win! 🤩🙌
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) March 6, 2021
Sri Lanka level the series at 1-1!#WIvSL pic.twitter.com/sjgqr1naQpA brilliant bowling performance bundles out Windies for 117 in 18.4 overs to seal a 43-run win! 🤩🙌
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) March 6, 2021
Sri Lanka level the series at 1-1!#WIvSL pic.twitter.com/sjgqr1naQp
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की पूरी टीम 18.4 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई. विंडीज की तरफ से निचले क्रम के बल्लेबाज ओबेद मैकॉय ने सात गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 23 रन बनाए.
श्रीलंका की ओर से पाथुम निसांका ने 37, अशेन बंदारा ने 21 और कप्तान एंजिलो मैथ्युज ने 13 रन बनाए जबकि हसारंगा 19 रन बनाकर नाबाद रहे.
विंडीज की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट, जेसन होल्डर ने एक और मैकॉय ने एक विकेट लिया.
विंडीज की पारी में लेंडल सिमंस ने 21, क्रिस गेल ने 16 और कप्तान कीरनो पोलार्ड ने 13 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से गुनाथीलाक ने एक और अकिला धनंजय ने एक विकेट लिया.
दोनों टीमों के सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा.