गॉल : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 249 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से अकिला धनंजय ने 5 और सुरंगा लकमल ने 4 विकेट झटके.
श्रीलंका की टीम गॉल टेस्ट की अपनी पहली पारी में 267 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने 5 विकेट झटके. वहीं दूसरी पारी में बी जे वाटलिंग के शानदार 77 रनों की पारी की बदौलत टीम 285 रन तक पहुंचने में कामयाब रही.
दिमुथ करुणारत्ने का शतक
श्रीलंका की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज करुणारत्ने और लाहिरू थिरिमाने टीम के स्कोर को 161 तक ले गए. विलियम समरविले ने दिन के 11वें ओवर में थिरिमाने (64) को पवेलियन भेजकर मेजबान टीम को पहला झटका दिया.
अगले ही ओवर में एजाज पटेल ने कुशल मेंडिस को आउट कर दिया. मेंडिस ने छह गेंदों में महज 10 रन बनाए. ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज एक छोर पर टिके रहे और मेजबान टीम के कप्तान ने अपने टेस्ट करियर का नौवां शतक जड़ा. ये पहली बार था जब करुणारत्ने ने किसी मैच की चौथी पारी में शतक लगाया हो.
मैथ्यूज और धनंजय डि सिल्वा ने जीत दिलाई
तेज गेंदबाज टिम साउदी ने करुणारत्ने (122) को पवेलियन की राह दिखाई. यहां से मेजबान टीम को जीत के लिए केवल 50 रनों की आवश्यकता थी. हालांकि, कुशल परेरा ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को अपनी टीम पर हावी नहीं होने दिया. परेरा को उनकी पारी की आठवीं गेंद पर ही आउट दे दिया गया था, लेकिन उन्होंने रिव्यू सिस्टम का उपयोग किया और वो बच गए.
एक ओवर बाद मेहमान टीम ने उनके खिलाफ पगबाधा की अपील की और अम्पायर द्वारा आउट न दिए जाने के बाद रिव्यू लिया. इस बार भी निर्णय परेरा के पक्ष में रहा. परेरा (23) को 250 के कुल योग पर ट्रेंट बाउल्ट ने आउट किया. मैथ्यूज और धनंजय डि सिल्वा मेजबान टीम को जीत तक ले गए. मैथ्यूज 28 और डि सिल्वा 14 रन बनाकर नाबाद रहे.