विजिनाग्राम: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडिन मार्कराम का मानना है कि उनकी टीम ने पिछले बार भारत के दौरे में भले ही खराब प्रदर्शन किया हो, लेकिन इस बार वे परिस्थितियों के बारे में ज्यादा बातचीत नहीं करेंगे. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी.
पिछली बार 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत का दौरा किया था और उसे 0-3 से करारी हार झेलनी पड़ी थी. तब दक्षिण अफ्रीका 2006 के बाद पहली बार घर से बाहर कोई सीरीज हारी थी. मर्कराम उस समय केवल 20 साल के थे और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम भी नहीं रखा था.
मार्कराम ने कहा, "मुझे याद है कुछ वर्षों पहले मैं वे सीरीज देख रहा था और मुझे वो काफी मुश्किल नजर आया. मैं जानता हूं कि उस दौरे पर मौजूद कुछ खिलाड़ी अभी भी अपने ऊपर हार का बोझ लेकर चल रहे हैं. मैं समझता हूं कि भारतीय उपमहाद्वीप का दौरा करना आसान नहीं है. यहां बहुत सारी चुनौतियां हैं, लेकिन अगर हम उन चुनौतियों से पार पा गए तो हमें इनाम मिलेगा."
मार्कराम ने अबतक कुल 17 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 43.80 की औसत से 1,358 रन बनाए हैं.
उन्होंने कहा, "खिलाड़ी सकारात्मक और उत्साहित हैं. हम चेंज रूम में बहुत अच्छी भाषा का उपयोग करेंगे, एक बहुत मजबूत भाषा. हम परिस्थितियों के बारे में ज्यादा बात नहीं करेंगे, हम जानते हैं कि हमें क्या करना है. हमें बस अपना काम पूरा करने की आवश्यकता है."
भारत के खिलाफ सीरीज के साथ दक्षिण अफ्रीका अपने आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप अभियान का आगाज भी करेगा. भारत फिलहाल, तालिका में शीर्ष पर काबिज है.