ETV Bharat / sports

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम की कोविड-19 रिपोर्ट आई निगेटिव - जैव-सुरक्षित वातावरण

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के शुरु होने से पहले कोविड -19 के लिए नकारात्मक परीक्षण किया.

South Africa squad
South Africa squad
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 1:24 PM IST

जोहान्सबर्ग: बॉक्सिंग डे से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम के सभी खिलाड़ी कोविड-19 निगेटिव आए हैं. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने इस बात की जानकारी दी. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

सीएसए ने रविवार को एक बयान में कहा, "सीएसए इस बात को बता कर संतुष्ट है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम का कोविड टेस्ट निगेटिव आया है. ये टेस्ट टीम के बायो बबल वातावरण में जाने से पहले कल किया गया था."

Cricket South Africa
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ( लोगो)

बोर्ड ने शुक्रवार को बताया था कि पहले राउंड के टेस्ट में टीम के दो खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं. सीएसए ने बयान में कहा था, "खिलाड़ी अब टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं और कोविड-19 प्रोटोकॉल्स में उन्हें रखा जाएगा. उन्हें तुरंत प्रभाव से आइसोलेशन में भेजा जाएगा. सीएसए की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ का ध्यान रखेगी."

बयान के मुताबिक, "सीएसए इस बात की भी पुष्टि करती है कि टीम का कोई अन्य खिलाड़ी उन लोगों के संपर्क में नहीं आया है." ये खबर आने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तीन खिलाड़ियों-रेनार्ड वान टोंडर, लुथो सिपाम्ला और ड्वायन प्रीटोरियस को टेस्ट टीम में शामिल किया था. पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क पर 26 दिसंबर से शुरू होगा जबकि दूसरा टेस्ट तीन जनवरी से जोहन्सबर्ग के वंडर्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

CA ने किया एलान, बाक्सिंग डे टेस्ट के मैन ऑफ द मैच को मिलेगा जॉनी मुलाग पदक

South Africa squad
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम के खिलाड़ी

इससे पहले कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण दक्षिण अफ्रीका में घरेलू क्रिकेट रुक गया है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने गुरुवार को चार दिवसीय घरेलू सीरीज के छठे राउंड को स्थगित करने की जानकारी दी. CSA ने कहा, "20 से 23 दिसंबर के बीच होने वाला चार दिवसीय सीरीज का अगला राउंड दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण स्थगित कर दिया गया है. कुछ मेजबान स्टेडियमों में इस समय कोविड हॉटस्पॉट्स बने हुए हैं."

CSA के क्रिकेट निर्देशक ग्रीम स्मिथ ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका, फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ के स्वास्थ को देखते हुए और सरकार के स्वास्थ और सुरक्षा नियमों को मानते हुए सीएसए ने घरेलू सीरीज के अंतिम राउंड को स्थगित करने का फैसला किया है."

जोहान्सबर्ग: बॉक्सिंग डे से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम के सभी खिलाड़ी कोविड-19 निगेटिव आए हैं. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने इस बात की जानकारी दी. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

सीएसए ने रविवार को एक बयान में कहा, "सीएसए इस बात को बता कर संतुष्ट है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम का कोविड टेस्ट निगेटिव आया है. ये टेस्ट टीम के बायो बबल वातावरण में जाने से पहले कल किया गया था."

Cricket South Africa
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ( लोगो)

बोर्ड ने शुक्रवार को बताया था कि पहले राउंड के टेस्ट में टीम के दो खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं. सीएसए ने बयान में कहा था, "खिलाड़ी अब टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं और कोविड-19 प्रोटोकॉल्स में उन्हें रखा जाएगा. उन्हें तुरंत प्रभाव से आइसोलेशन में भेजा जाएगा. सीएसए की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ का ध्यान रखेगी."

बयान के मुताबिक, "सीएसए इस बात की भी पुष्टि करती है कि टीम का कोई अन्य खिलाड़ी उन लोगों के संपर्क में नहीं आया है." ये खबर आने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तीन खिलाड़ियों-रेनार्ड वान टोंडर, लुथो सिपाम्ला और ड्वायन प्रीटोरियस को टेस्ट टीम में शामिल किया था. पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क पर 26 दिसंबर से शुरू होगा जबकि दूसरा टेस्ट तीन जनवरी से जोहन्सबर्ग के वंडर्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

CA ने किया एलान, बाक्सिंग डे टेस्ट के मैन ऑफ द मैच को मिलेगा जॉनी मुलाग पदक

South Africa squad
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम के खिलाड़ी

इससे पहले कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण दक्षिण अफ्रीका में घरेलू क्रिकेट रुक गया है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने गुरुवार को चार दिवसीय घरेलू सीरीज के छठे राउंड को स्थगित करने की जानकारी दी. CSA ने कहा, "20 से 23 दिसंबर के बीच होने वाला चार दिवसीय सीरीज का अगला राउंड दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण स्थगित कर दिया गया है. कुछ मेजबान स्टेडियमों में इस समय कोविड हॉटस्पॉट्स बने हुए हैं."

CSA के क्रिकेट निर्देशक ग्रीम स्मिथ ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका, फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ के स्वास्थ को देखते हुए और सरकार के स्वास्थ और सुरक्षा नियमों को मानते हुए सीएसए ने घरेलू सीरीज के अंतिम राउंड को स्थगित करने का फैसला किया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.