जोहान्सबर्ग : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर पर वांडर्स स्टेडियम में चल रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर के आउट होने के बाद उनके व्यवहार के लिए जुर्माना लगाया है.
उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है. आईसीसी ने रविवार को एक बयान में कहा,"इंग्लैंड के खिलाफ वांडर्स स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट के दूसरे दिन आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 का उल्लंघन करने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज फिलेंडर पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है."
यह भी पढ़ें- जो रूट को आउट पर मनाया ऐसा जश्न कि ICC ने कर दिया कगिसो रबाडा को बैन
इससे पहले रबाडा पर लगा था जुर्माना
कगिसो रबाडा को इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच से बैन कर दिया गया था. रबाडा पर ये बैन इंग्लिश कप्तान जो रूट के विकेट के जश्न मनाने के कारण लगा था. बैन के अलावा रबाडा पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और एक डीमेरिट प्वॉइंट भी मिला है. दो साल के उनके करियर में ये चौथी बार हुआ है.