रावलपिंडी: अपनी पहली टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का नेतृत्व करने वाले बाबर को 18 साल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की पहली टेस्ट सीरीज जीतने के लिए दूसरे टेस्ट में कम से कम ड्रॉ की जरूरत है. पाकिस्तान की एकमात्र टेस्ट सीरीज जीत 2003 की घरेलू सीरीज में अफ्रीका के खिलाफ मिली थी.
पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले फवाद आलम की मदद से 27/4 के स्कोर से शानदार वापसी की और प्रोटियाज को चार दिनों के भीतर सात विकेट से हरा दिया. कराची के सूखे विकेट पर स्पिनर नौमान अली, जो अपने पहले टेस्ट मैच में खेल रहे थे, और अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह ने 14 विकेट साझा किए.
पाकिस्तान के कप्तान ने संकेत दिया कि , जब तक कि वो टॉस से पहले परिस्थितियों में कुछ बड़ा बदलाव नहीं देखते तब तक वो दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में किसी भी बदलाव के मूड में नहीं हैं.
-
Training day three!#PAKvSA action resumes tomorrow. Watch live on https://t.co/hSBVHU1ZMR#HarHaalMainCricket #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/uYag1py4t2
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Training day three!#PAKvSA action resumes tomorrow. Watch live on https://t.co/hSBVHU1ZMR#HarHaalMainCricket #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/uYag1py4t2
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 3, 2021Training day three!#PAKvSA action resumes tomorrow. Watch live on https://t.co/hSBVHU1ZMR#HarHaalMainCricket #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/uYag1py4t2
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 3, 2021
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए लाहौर पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीकी शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में स्पिन के खिलाफ संघर्ष किया. नौमान और शाह दोनों छोर से गेंदबाजों के खुरदुरे निशान से काफी मदद ले रहे थे. दूसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी में 4-8 फरवरी के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी, जिसके सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे.