नई दिल्ली : क्रिकेट विश्वकप 2019 में 5 शतक लगाकर रोहित ने टीम को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. रोहित ने हाल ही में लिमेटिड ओवर क्रिकेट में काफी अच्छा परफॉर्म किया था, लेकिन वो टेस्ट क्रिकेट में अभी तक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं.
ऐसे में गांगुली का मानना है कि रोहित के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कोहली को टेस्ट में रोहित से ओपनिंग करवानी चाहिए. सौरव गांगुली ने कहा, ''ये एक बड़ा फैसला होगा कि टीम में रोहित को जगह दें या रहाणे को. रोहित वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में थे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे. वहीं रहाणे भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी लय में नहीं दिखे."
लीड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया करेगा पहले बल्लेबाजी
उन्होंने कहा, ''रोहित शर्मा की फॉर्म को देखकर मैं ये सुझाव देना चाहुंगा कि टीम इंडिया उन्हें ओपनिंग स्लॉट पर सैटल होने का मौका दे और रहाणे को मिडल ऑडर में ही खिलाए.'' गांगुली ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन को देखते हुए ऋषभ पंत को रिद्धिमान से आगे रखना चाहिए."