नई दिल्ली : कोलकता नाइट राइडर्स ने बुधवार को आईपीएल-13 में शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रनों से हरा दिया था. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 167 रन बनाए. चेन्नई 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी. ये पिछले पांच मैचों में टीम की चौथी हार थी.
सहवाग ने एक वेबसाइट से कहा, ''इस लक्ष्य को हासिल किया जाना चाहिए था. केदार जाधव और रवींन्द्र जडेजा के डॉट गेंद खेलने से टीम को मदद नहीं मिली.''
उन्होंने कहा, ''मेरा मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ बल्लेबाज फ्रेंचाइजी को सरकारी नौकरी मानते हैं. आप प्रदर्शन करें या न करें, उन्हें पता है कि उन्हें अपना वेतन मिलेगा.''
वॉटसन और अंबाती रायडू के आउट होने के बाद टीम 11वें से 14वें ओवर में सिर्फ 14 रन बना सकी और डेवेन ब्रावो से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे गये जाधव ने 12 गेंद में सिर्फ सात रन (नाबाद) बना सके.
छह मैचों में से केवल चार अंकों के साथ, सीएसके वर्तमान में अंक तालिका में छठे स्थान पर है. वे शनिवार को दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेंगे.