ETV Bharat / sports

लॉकडाउन में छूट मिलने पर स्टीव स्मिथ ने पूरी की हाफ मैराथन - ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ

लॉकडाउन के कारण दुनिया भर में खेल गतिविधियां थमी हुई हैं और सभी खिलाड़ी इन दिनों मैदान से दूर अपने घर पर समय बिता रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन में छूट मिलने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपने आपको फिट रखने के लिए आधिकारिक तौर पर हाफ मैराथन पूरी की

former Australia skipper Steve Smith
former Australia skipper Steve Smith
author img

By

Published : May 10, 2020, 8:49 AM IST

सिडनी : कोरोनावायरस के कारण कई देशों में लॉकडाउन लागू है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के पालन के साथ लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गई है और इसी कारण लोग बाहर निकल सकते हैं बशर्ते उन्हें नियम का पालन करना होगा. ऐसे में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए वर्कआउट करते दिखे ताकि क्रिकेट की वापसी पर अपनी फिटनेस के स्तर पर लौट सकें.

Steve smith
स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ

स्मिथ ने ट्विटर पर लिखा, "कुछ लोगों ने मुझसे पिछले सप्ताह कहा था कि कि 21 किलोमीटर हाफ मैराथन नहीं होती (मुझे इस बारे में नहीं पता था.) इसलिए मैंने 21.10 किलोमीटर दौड़ लगाई और मैंनै आधिकारिक तौर पर हाफ मैराथन पूरी की."

  • I had a few people comment after last week that 21km is not a half marathon (I had no idea) so I completed my 21.10kms today and have now officially done a 1/2 marathon! It was nice to shave a few minutes off my… https://t.co/wzIYcGfNWl

    — Steve Smith (@stevesmith49) May 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले स्मिथ ने गुरुवार को युवा क्रिकेटरों को बल्लेबाजी को लेकर कुछ टिप्स दिए थे. वो लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों से जुड़ रहे हैं.

30 साल के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस वीडियो में दो तरह से बल्ला को चलाना बताया है जिसमें पहला बल्ला पकड़ते हुए उपरी हाथ का उपयोग जो गेंद को ड्राइव करने में मदद करता है. दूसरा तरीका निचले हाथ का उपयोग करना जिससे आप गेंद को हवा में मार सकते हो.

वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कई लोग मुझसे बैटिंग टिप्स शेयर करने के बारे में कह रहे थे. ये वीडियो उस पर है जिसे में पहला विश्वसनीय स्विंग (बल्ला चलाने का तरीका) कहता हूं. दूसरा मैं कुछ दिन बाद शेयर करूंगा. मुझे बताएं कि आप और क्या देखना चाहते हैं."

सिडनी : कोरोनावायरस के कारण कई देशों में लॉकडाउन लागू है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के पालन के साथ लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गई है और इसी कारण लोग बाहर निकल सकते हैं बशर्ते उन्हें नियम का पालन करना होगा. ऐसे में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए वर्कआउट करते दिखे ताकि क्रिकेट की वापसी पर अपनी फिटनेस के स्तर पर लौट सकें.

Steve smith
स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ

स्मिथ ने ट्विटर पर लिखा, "कुछ लोगों ने मुझसे पिछले सप्ताह कहा था कि कि 21 किलोमीटर हाफ मैराथन नहीं होती (मुझे इस बारे में नहीं पता था.) इसलिए मैंने 21.10 किलोमीटर दौड़ लगाई और मैंनै आधिकारिक तौर पर हाफ मैराथन पूरी की."

  • I had a few people comment after last week that 21km is not a half marathon (I had no idea) so I completed my 21.10kms today and have now officially done a 1/2 marathon! It was nice to shave a few minutes off my… https://t.co/wzIYcGfNWl

    — Steve Smith (@stevesmith49) May 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले स्मिथ ने गुरुवार को युवा क्रिकेटरों को बल्लेबाजी को लेकर कुछ टिप्स दिए थे. वो लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों से जुड़ रहे हैं.

30 साल के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस वीडियो में दो तरह से बल्ला को चलाना बताया है जिसमें पहला बल्ला पकड़ते हुए उपरी हाथ का उपयोग जो गेंद को ड्राइव करने में मदद करता है. दूसरा तरीका निचले हाथ का उपयोग करना जिससे आप गेंद को हवा में मार सकते हो.

वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कई लोग मुझसे बैटिंग टिप्स शेयर करने के बारे में कह रहे थे. ये वीडियो उस पर है जिसे में पहला विश्वसनीय स्विंग (बल्ला चलाने का तरीका) कहता हूं. दूसरा मैं कुछ दिन बाद शेयर करूंगा. मुझे बताएं कि आप और क्या देखना चाहते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.