गॉल : कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (नाबाद 71) और लाहिरू थिरिमाने (नाबाद 57) के शानदार अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका ने यहां गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 133 रन बना लिए हैं. श्रीलंका को अब मैच जीतने के लिए केवल 135 रनों की दरकार है जबकि पूरे 10 विकेट शेष हैं. खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने निर्धारित समय से पहले ही स्टंप्स की घोषणा कर दी.
स्टंप्स के समय करुणारत्ने 168 गेंदों पर दो चौके और थिरिमाने 132 गेंदों पर चार चौके लगा चुके हैं. करुणात्ने का ये 23वां अर्धशतक है जबकि थिरिमाने का यह छठा अर्धशतक है. श्रीलंका ने पहली पारी में 267 रन बनाए थे जबकि न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 249 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
-
Stumps on Day 4, Sri Lanka on 133/0 (50 ovs) need 135 runs to secure 60 points in #WTC21 #SlvNZ pic.twitter.com/jzhpcVNvt0
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) August 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Stumps on Day 4, Sri Lanka on 133/0 (50 ovs) need 135 runs to secure 60 points in #WTC21 #SlvNZ pic.twitter.com/jzhpcVNvt0
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) August 17, 2019Stumps on Day 4, Sri Lanka on 133/0 (50 ovs) need 135 runs to secure 60 points in #WTC21 #SlvNZ pic.twitter.com/jzhpcVNvt0
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) August 17, 2019
यह भी पढ़ें- Ashes2019 : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला
कीवी टीम की ओर से बीजे वाटलिंग ने सर्वाधिक 77 रनों की पारी खेली. उनके अलावा टॉम लाथम ने 45, विलियम समरविले ने नाबाद 40, ट्रेंट बाउल्ट ने 26, जीत रावल ने चार, कप्तान केन विलियम्सन ने चार, रॉस टेलर ने तीन, हेनरी निकोलस ने 26, मिशेल सेंटनर ने 12 और टिम साउदी ने 23 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से लािसथ इम्बुल्डेनिया ने चार, धनंजय डिसिल्वा ने तीन, लाहिरू कुमारा ने दो और अकिला धनंजय ने एक विकेट हासिल किया.