मुंबई : अकसर ऐसा होता कि जब भी किसी खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू होता है तो वो उसके लिए वो पल बेहद खास होता है लेकिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कहानी कुछ अलग है. मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर उनको डेब्यू कैप मिली तब वे उत्साहित नहीं थे.
टीम में नंबर-4 की जगह अपने नाम कर चुके अय्यर का वनडे डेब्यू साल 2017 में हुआ था. तब वे अपने बेस्ट फॉर्म में नहीं थे और सेलेक्टर्स भी अलग-अलग कॉम्बिनेश बनाकर देख रहे थे. उनको विश्व कप 2019 के लिए एक मजबूत टीम बनानी थी.
अय्यर ने अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए कहा कि वे बिलकुल भी उस्ताहित नहीं थे. उनको लगता है कि उनको डेब्यू कैप बहुत पहले मिल जानी चाहिए थी. उन्होंने बताया कि वे खुद पर किस तरह गुस्सा करते थे क्योंकि उनको देरी से डेब्यू कैप मिली और किस तरह वे फील्ड पर मौज-मस्ती करते हैं.
श्रेयस अय्यर ने कहा, “सच कहूं तो मैं उतना भी भावुक नहीं हुआ था. जब मुझे कैप मिली तब मुझे लगा कि ये मुझे बहुत पहले मिल जानी चाहिए थी. तो जब मुझे कैप मिली तब मैं नॉर्मल था. मुझे ज्यादा खास नहीं लगा.”
यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर ने किया खुलासा, आखिर क्यों छक्का जड़ने पर राहुल द्रविड़ से पड़ी थी डांट
उन्होंने आगे कहा, “मैं बहुत गुस्सा था, मैं हमेश गुस्सा रहता था कि मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ. फिर मुझे लगा कि ये मैं बहुत सोच रहा हूं. मैं अपनी जिंदगी के मजे ले रहा हूं, मैं अपनी बल्लेबाजी की मजे ले रहा हूं. तभी मुझे लगा कि मुझे क्रिकेट खेल कर अच्छा लगना चाहिए. जब आप मजे ले कर खेलते हो तो अच्छा स्कोर भी करते हो. मैं बस अपना काम करता रहा, जो है रन बनाना. मुझे पता था कि एक दिन मैं सिलेक्ट हो जाऊंगा.”