नई दिल्ली: पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. 38 साल के मलिक ने पाकिस्तान के नेशनल टी-20 कप में खबर पख्तुंख्वा के लिए 74 रनों की पारी के दौरान ये उपलब्धि हासिल की.
उन्होंने शनिवार को रावलपिंडी में बलूचिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 44 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के लगाए. हालांकि उनकी टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
मलिक के टी-20 क्रिकेट में अब 10,027 रन हो गए हैं.
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में सबसे पहले 10,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे. उनके बाद उन्हीं के टीम साथी किरोन पोलार्ड ने इस उपलब्धि को हासिल किया था.
गेल के टी-20 क्रिकेट में अभी 13,296 रन और पोलार्ड के 10,370 रन हैं.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मलिक ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अब तक 116 टी-20 मैचों में 2,335 रन बनाए हैं. टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वो दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं.