कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम अप्रैल में होने वाले साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के दौरे के लिए चुने गए स्क्वॉड से खुश नहीं हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम ने बाबर द्वारा सेलेक्शन को लेकर दिए गए सुझावों को नजरअंदाज कर दिया.
हालांकि इस मामले पर अभी भी तक आधिकारिक तौर पर किसी ने भी कुछ नहीं कहा है. इस मुद्दे पर बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आजम को सुझाव दिया कि वे अपनी बात पर अड़े रहें और अगर बोर्ड या सेलेक्टर्स उनकी बात नहीं सुनते तो कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दें.
अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स से कहा, "हमने सुना है कि बाबर आजम ने पीसीबी से बात की थी और कहा जा रहा है कि सेलेक्शन से जुड़े उनके सुझावों को नजरअंदाज कर दिया गया है. अगर बाबर को बुरा लगा है और वे एक ब्रैंड बनना चाहते हैं तो उनको अभी इस्तीफा दे देना चाहिए और संदेश देना चाहिए कि ऐसा आगे कभी नहीं होगा. अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो वो सरफराज पार्ट टू बन जाएंगे."
यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बाबर ने किया COVID-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन
इतना ही नहीं अख्तर से पहले इस मामले के बारे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी बयान दिया था. उन्होंने चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम की बाबर के सुझावों को नजरअंदाज करने के लिए निंदा की थी.