नई दिल्ली : कोरोनावायरस के चलते लगे इस लॉकडाउन में इन दिनों पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. वे आए दिन लाइव चैट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर सुनील गावसकर की तारीफ की थी, तो कभी किसी पुराने मैच की यादों को ताजा किया है. अब उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली की एक क्लिप शेयर कर उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं. ली का ये वीडियो क्लिप द कपिल शर्मा शो की है.
इस वीडियो में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ब्रेट ली से सवाल किया था कि क्या उन्हें कभी किसी गेंदबाज को खेलते हुए डर लगा है. ली ने इस सवाल के जवाब में कहा कि वो अपनी बल्लेबाजी पर तो सभी गेंदबाजों से डरते थे. यहां तक कि स्पिनर्स से भी डरते थे.
फिर उन्होंने अपने डर के लिए रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर का नाम ले लिया. ली ने अख्तर के खिलाफ बल्लेबाजी याद करते हुए बताया कि मैं बैटिंग पर आया था और मैं पसीने से तरबतर और नर्वस था. मेरा निकनेम बिंगा है और अचानक ही मैंने बिंगा-बिंगा सुना. मैंने नजर उठाकर देखा तो ये शोएब अख्तर थे, जो करीब 75 मीटर मुझसे दूर थे. वो वहीं से बोल रहे थे, मैं तुम्हें मारने आ रहा हूं.
यह भी पढ़ें- मैं सचिन तेंदुलकर की तरह खेलने की कोशिश करता हूं: पृथ्वी शॉ
ली ने इसके बाद कहा, “मुझे याद है कि मैं उनकी इस बॉल को जब तक समझ पाता और इस प्रतिक्रिया देता कि यह मेरे पैड पर जा लगी. इसके बाद मैंने ही अंपायर से अपील कर दी. हाउजैट! ये आउट ही है लेकिन उस खड़ूस अंपायर ने मुझे नॉट आउट दे दिया.” ली की ये बात सुनकर शो में आए सभी दर्शक काफी हंसे.