रावलपिंडी : मैनचेस्टर में विश्व कप 2019 के 22वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी जिसके बाद पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर का रिएक्शन सामने आया. भारत ने पाकिस्तान को विश्व कप में हर बार यानी सातों बार हराया है.
Video: हिंदुस्तान से हारने के बाद शोएब अख्तर का फूटा गुस्सा, PAK कप्तान को बताया 'ब्रेनलेस' - शोएब अख्तर
रविवार को पाकिस्तान को भारत के हाथों विश्व कप के मैच में 89 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस बड़ी हार के बाद पाकिस्तानी फैंस बेहद निराश दिखे और 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर का भी गुस्सा फूटा और सरफराज अहमद को उन्होंने ब्रेनलेस कप्तान बता दिया.
रावलपिंडी : मैनचेस्टर में विश्व कप 2019 के 22वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी जिसके बाद पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर का रिएक्शन सामने आया. भारत ने पाकिस्तान को विश्व कप में हर बार यानी सातों बार हराया है.
Video: हिंदुस्तान से हारने के बाद शोएब अख्तर का फूटा गुस्सा, PAK कप्तान को बताया 'ब्रेनलेस'
रविवार को पाकिस्तान को भारत के हाथों विश्व कप के मैच में 89 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस बड़ी हार के बाद पाकिस्तानी फैंस बेहद निराश दिखे और 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर का भी गुस्सा फूटा और सरफराज अहमद को उन्होंने ब्रेनलेस कप्तान बता दिया.
रावलपिंडी : मैनचेस्टर में विश्व कप 2019 के 22वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी जिसके बाद पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर का रिएक्शन सामने आया. भारत ने पाकिस्तान को विश्व कप में हर बार यानी सातों बार हराया है.
शोएब अख्तर ने कहा,"एक बात बताना चाहता हूं, ये वर्ल्ड कप का मैच नहीं था ये चैंपियंस ट्रॉफी थी. ये करमा था, करमा ये था कि जो गलती हिंदुस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी मे की थी वही पाकिस्तान ने दोहरा दी. कहां पर? इस मैच में."
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम के कप्तान को ब्रेनलेस बताते हुए कहा,"अब मुझे ये समझ नहीं आ रही कि इतना ब्रेनलेस कैप्टन कैसे हो सकता है बंदा. इतना भी नहीं सोचा सरफराज ने कि हम चेज अच्छा नहीं करते, आपकी स्ट्रेंथ बैटिंग नहीं बॉलिंग है. लेकिन आपने क्या किया, आपने कोशिश की कि हम ये मैच न जीतें."
अख्तर ने आगे कहा,"इनको समझाए कौन, समझ तो इनको आती नहीं है. मुझे लगता है कि ये एकदम ब्रेनलेस कैप्टेंसी थी. टॉस जीत कर मौका मिल गया था. यही है ब्रेनलेस कप्तानी. कोई दिमाग यूज नहीं किया, कोई अक्ल यूज नहीं की. कोई भी एफर्ट नजर नहीं आया. हैट्स ऑफ टू हिंदुस्तान."
Conclusion: