नई दिल्ली : भारतीय सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग और रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके पाकिस्तानी क्रिकेटर पति शोएब मलिक के बचाव में आए हैं. ट्विटर पर सानिया और शोएब की शीशा कैफे वाली तस्वीरों को लेकर काफी आलोचना हुई थी.
दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने कहा है कि किसी को भी ये अधिकार नहीं है कि वे अगर कोई खिलाड़ी मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं दे पा रहा है तो उसके परिवार या निजी जीवन पर टिप्पणी करें. शीशा कैफे की तस्वीर सामने आने के बाद कई ट्रोलर्स ने सानिया मिर्जा को निशाना बनाया था. उस तस्वीर में सानिया मिर्जा के अलावा शोएब मलिक और कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स नजर आ रहे थे.
कुछ फैंस का कहना था कि वो फोटो भारत बनाम पाकिस्तान मैच से एक रात पहले की थी. लेकिन बाद में पता चला कि वो फोटो मैच से दो दिन पहले की थी. इसके बावजूद ट्रोलर्स ने सानिया मिर्जा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किए और मीम्स बनाए.
यह भी पढ़ें- लंदन की सड़कों पर मिसेस कोहली पति विराट संग सैर करते हुए हुईं स्पॉट, देखें तस्वीर
वहीं, सहवाग ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि किसी के प्रोफेशनल करियर से उसके निजी जीवन को जोड़ना चाहिए. मैंने ये पहले भी कहा था जब विराट और अनुष्का एक साथ मैच देखने गए थे. मैंने कहा था कि आप किसी के परिवार पर टिप्पणी नहीं कर सकते. उससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप टीम और खिलाड़ी को लेकर कितने भावुक हैं, आप उनके निजी जीवन पर टिप्पणी नहीं कर सकते."