नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार से ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुरू हो रहे ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच का उद्घाटन करने के लिए कोलकाता पहुंच रही हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा,"बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना हमारे प्रधानमंत्री के अनुरोध पर एक दिन के लिए शुक्रवार (22 नवंबर) को कोलकाता आ रही हैं."
उन्होंने कहा,"ये अनुरोध भारत की धरती पर पहली बार खेले जाने वाले ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच को ध्यान में रखकर किया गया है. इसलिए ये बेहद खुशी की बात है कि भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले दिन-रात टेस्ट मैच उद्घाटन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा."
हसीना का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बातचीत का भी कार्यक्रम है.