ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न ने 2019 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत को ओपनिंग पार्टनर के रूप में चुने जाने की सलाह दी है.
वार्न ने मीडिया से कहा, 'ऋषभ पंत को दो मैचों के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर भेजना चाहिए और देखना चाहिए कि वे कैसा करते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए विश्व कप के मद्देनजर ये प्रयोग किया जाना चाहिए. धवन को कोई और भूमिका निभानी होगी.'
आपको बता दें 21 वर्षीय ऋषभ पंत का सीमित ओवरों के गेम में करियर अभी पूरी तरह विकसित नहीं हो पाया है. क्योंकि टीम में एमएस धोनी की मौजूदगी में विकेटकीपर के लिए दूसरा विकल्प खोजना नामुमकिन है. हालांकि, वार्न का मानना है कि टीम में दोनों खिलाड़ी एक साथ खेल सकते हैं, जब पंत को विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में आजमाया जाए.
वार्न के मुताबिक, पंत को टॉप ऑर्डर में लाना भारत के लिए विश्व कप में जाने का एक्स-फैक्टर साबित हो सकता है.
वार्न ने कहा, 'निश्चित ही रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन ने ओपनिंग करते हुए बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है. लेकिन अगर रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत ऋषभ पंत करेंगे तो ये भारत के लिए बहुत अच्छा हो सकता है. इन एक्स-फैक्टर्स जैसे प्रयोगों के साथ आप विपक्षी टीम को आश्चर्यचकित कर सकते हैं.'
गौरतलब है ऋषभ पंत ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में टॉप ऑर्डर में आतिशी बल्लेबाजी करके दिखाई है. लेकिन वार्न की ये सलाह धवन के लिए कठोर हो सकती है, जो लंबे समय से भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी का पसंदीदा विकल्प हैं. धवन को अक्सर बड़े टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी की क्षमता के लिए जाना जाता है और उन्होंने पिछले दो प्रमुख 50 ओवर टूर्नामेंट - 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और पिछले साल एशिया कप के दौरान शानदार बल्लेबाजी की थी.