ETV Bharat / sports

कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए शाई होप, सुपर 50 कप से बाहर - क्रिकेट वेस्टइंडीज

बारबाडोस क्रिकेट एसोसिएशन के एक बयान में कहा गया, "रविवार को बारबाडोस प्राइड स्कावड और प्रबंधन के पहले पूरे किए गए कोविड-19 टेस्ट के बाद परिणाम जारी किए गए. बारबाडोस प्रोटोकॉल के अनुसार शाई और काइल को आइसोलेशन में रखा गया है."

Shai Hope
Shai Hope
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 11:58 AM IST

ब्रिजटाउन (बारबाडोस) : वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप और उनके भाई काइल होप कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद उन्हें आगामी सुपर 50 कप से बाहर कर दिया गया है.

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने फरवरी में एंटीगुआ में खेले जाने वाले पुनर्निर्धारित सुपर 50 कप के लिए रिजनल 50 ओवर क्रिकेट में वापसी की घोषणा की.

बारबाडोस क्रिकेट एसोसिएशन के एक बयान में कहा गया, "रविवार को बारबाडोस प्राइड स्कावड और प्रबंधन के पहले पूरे किए गए कोविड-19 टेस्ट के बाद परिणाम जारी किए गए. बारबाडोस प्रोटोकॉल के अनुसार शाई और काइल को आइसोलेशन में रखा गया है."

शाई होप और काइल होप
शाई होप और काइल होप

इन दोनों को 15 सदस्यीय टीम में विकेटकीपर / बल्लेबाज टेविन वालकॉट और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जाच्री मैक्स्की द्वारा रिप्लेस किया गया है. इन दोनों को जल्द ही सभी टेस्ट से गुजरना पड़ेगा.

बता दें कि क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने फरवरी में एंटीगुआ में खेले जाने वाले सुपर 50 कप टूर्नामेंट के कार्यक्रमों की फिर घोषणा की है. सुपर 50 कप वेस्टइंडीज में छह क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वियों - बारबाडोस प्राइड, गुयाना जैगुआर, जमैका स्कॉर्पियन्स, लेवर्ड आइलैंड्स हरिकेन्स, त्रिनिदाद और टोबैगो रेड फोर्स और विंडवर्ड आइलैंड्स हैरीकैंस टीमें भाग लेती है.

Super50 Cup
सुपर 50 कप

सात फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में छह टीमें 19 मैच खेलेगी. पहले मैच में लेवर्ड आइसलैंडस हैरिकेंस विंडवार्ड का सामना आइलैंड्स वोल्कानोएस से होगा.

प्रत्येक टीमें राउंड-रॉबिन के आधार पर एक-दूसरे से खेलेंगी, जिसमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और उन्हें फाइनल में पहुंचने का अवसर होगा. सभी मैच एंटिगा के दो मैदानों पर खेले जाएंगे.

ब्रिजटाउन (बारबाडोस) : वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप और उनके भाई काइल होप कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद उन्हें आगामी सुपर 50 कप से बाहर कर दिया गया है.

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने फरवरी में एंटीगुआ में खेले जाने वाले पुनर्निर्धारित सुपर 50 कप के लिए रिजनल 50 ओवर क्रिकेट में वापसी की घोषणा की.

बारबाडोस क्रिकेट एसोसिएशन के एक बयान में कहा गया, "रविवार को बारबाडोस प्राइड स्कावड और प्रबंधन के पहले पूरे किए गए कोविड-19 टेस्ट के बाद परिणाम जारी किए गए. बारबाडोस प्रोटोकॉल के अनुसार शाई और काइल को आइसोलेशन में रखा गया है."

शाई होप और काइल होप
शाई होप और काइल होप

इन दोनों को 15 सदस्यीय टीम में विकेटकीपर / बल्लेबाज टेविन वालकॉट और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जाच्री मैक्स्की द्वारा रिप्लेस किया गया है. इन दोनों को जल्द ही सभी टेस्ट से गुजरना पड़ेगा.

बता दें कि क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने फरवरी में एंटीगुआ में खेले जाने वाले सुपर 50 कप टूर्नामेंट के कार्यक्रमों की फिर घोषणा की है. सुपर 50 कप वेस्टइंडीज में छह क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वियों - बारबाडोस प्राइड, गुयाना जैगुआर, जमैका स्कॉर्पियन्स, लेवर्ड आइलैंड्स हरिकेन्स, त्रिनिदाद और टोबैगो रेड फोर्स और विंडवर्ड आइलैंड्स हैरीकैंस टीमें भाग लेती है.

Super50 Cup
सुपर 50 कप

सात फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में छह टीमें 19 मैच खेलेगी. पहले मैच में लेवर्ड आइसलैंडस हैरिकेंस विंडवार्ड का सामना आइलैंड्स वोल्कानोएस से होगा.

प्रत्येक टीमें राउंड-रॉबिन के आधार पर एक-दूसरे से खेलेंगी, जिसमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और उन्हें फाइनल में पहुंचने का अवसर होगा. सभी मैच एंटिगा के दो मैदानों पर खेले जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.