पूरे देश में जहां सरकार से लेकर खेल जगत सबकी प्रतिक्रियाएं सामने आईं, वहीं मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी प्रतिक्रिया दी, लेकिन उन्होंने उम्मीद के परे सभी आरोपों को खारिज किया और भारत को धमकी दे डाली.
Absolutely crystal&Clear🇵🇰 https://t.co/AUc79pHvfO
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) February 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Absolutely crystal&Clear🇵🇰 https://t.co/AUc79pHvfO
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) February 19, 2019Absolutely crystal&Clear🇵🇰 https://t.co/AUc79pHvfO
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) February 19, 2019
इसके अलावा उन्होंने भारत पर बिना किसी सबूत के पाकिस्तान को दोषी ठहराने का भी आरोप लगाया और यह भी चेतावनी दी कि पड़ोसी देश द्वारा हमला करने पर वे जवाबी कार्रवाई निश्चित करेंगे.
पाक पीएम की इस दुस्साहसपूर्ण प्रतिक्रिया पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने उनका समर्थन किया. अफरीदी हमेशा कश्मीर मुद्दे पर बोलते रहे हैं.
आपको बता दें शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के पीएम द्वारा जारी किए गए वीडियो को रीट्वीट किया और लिखा कि क्रिस्टल एंड क्लियर. वहीं हाल ही में अफरीदी से मीडिया द्वारा गौतम गंभीर के की प्रतिक्रिया पर जवाब मांगा था, जब उन्होंने कहा था, 'उसको क्या हुआ?'