रांची: भारत की अखिल भारतीय चयन समिति ने बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. उनको कुलदीप यादव के स्थान पर टीम में जगह दी जा सकती है.
कुलदीप यादव ने शुक्रवार को बाएं कंधे में दर्द की शिकायत की है. इस वजह से चयन समिति ने शाहबाज को 15 सदस्यीय टीम में शामिल करने का फैसला किया. इसके पहले विशाखापट्टनम और पुणे टेस्ट में भी कुलदीप को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिल पाई थी.
तीसरे टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका, कुलदीप यादव चोटिल
भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले कुलदीप यादव चोटिल हो गए हैं. चयन समिति ने शाहबाज नदीम को टीम में जगह दी है.
रांची: भारत की अखिल भारतीय चयन समिति ने बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. उनको कुलदीप यादव के स्थान पर टीम में जगह दी जा सकती है.
कुलदीप यादव ने शुक्रवार को बाएं कंधे में दर्द की शिकायत की है. इस वजह से चयन समिति ने शाहबाज को 15 सदस्यीय टीम में शामिल करने का फैसला किया. इसके पहले विशाखापट्टनम और पुणे टेस्ट में भी कुलदीप को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिल पाई थी.
तीसरे टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका, कुलदीप यादव चोटिल
रांची: भारत की अखिल भारतीय चयन समिति ने बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. उनको कुलदीप यादव के स्थान पर टीम में जगह दी जा सकती है.
कुलदीप यादव ने शुक्रवार को बाएं कंधे में दर्द की शिकायत की है. इस वजह से चयन समिति ने शाहबाज को 15 सदस्यीय टीम में शामिल करने का फैसला किया. इसके पहले विशाखापट्टनम और पुणे टेस्ट में भी कुलदीप को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिल पाई थी.
आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में जन्में शाहबाज नदीम भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके है. इसके साथ ही वे बिहार के अंडर-14 टीम में थे. वे वर्तमान में झारखंड और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हैं.
भारतीय टीम :
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, शाहबाज नदीम, ऋषभ पंत
Conclusion: