दुबई : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सह-मालिक और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के एक्टर ने 'केकेआर फैन एंथम' के लॉन्च के मौके पर अपनी टीम के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के साथ मजाक किया.
केकेआर के ओपनर राहुल ने शाहरुख खान से बात करते हुए पूर्व बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम की साल 2008 में पहली पारी को याद किया. मैकुलम फिलहाल केकेआर के हेड कोच हैं. उन्होंने उस पारी में 73 गेंदों पर 158 रन बनाए थे, ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ था. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 13 छक्के मारे थे.
राहुल ने शाहरुख से कहा, "मैं बहुत खुश हूं और ये बहुत अच्छी बात है, अभी सिर्फ डेढ़ महीना हुआ है और मेरे पास बहुत अच्छी मेमोरी है. बचपन से ही मेरा सपना केकेआर के लिए खेलने का था. जिस तरह से मैकुलम ने 158 रन बनाए थे और आप (शाहरुख खान) स्टैंड्स से वेव कर रहे थे, वो बहुत खास था."
यह भी पढ़ें- IPL-13: कार्तिक का कप्तानी छोड़ने का फैसला सही कदम नहीं: अगरकर
इसके जवाब में खान ने कहा, "तुमको अभी 158 रन बनाने बाकी हैं, मैं अभी भी उसी तरह वेव कर रहा हूं लेकिन तुम उस तरह रन नहीं बना रहे."