सेंट लूसिया: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने डैरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 84 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
शेफाली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के 30 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. शेफाली वर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक बनाने वाली सबसे युवा क्रिकेटर बन गई हैं, शेफाली ने महज 15 साल 285 दिन में इस कारनामे को कर दिया है.
इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 16 साल और 214 दिन की उम्र में इंटरनेशनल फिफ्टी जड़ी थी. सचिन ने ये कारनामा 1989 में किया था.
शैफाली ने 49 गेंदों में 73 रनों की धुआंधार पारी खेली और टी20 क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक दर्ज किया. इसके साथ ही शैफाली ने स्मृति मंधाना के साथ 143 रनों की साझेदारी की.
इन दोनों ने भारत के लिए टी20 में किसी भी विकेट के लिए सर्वोच्च भागीदारी का रिकॉर्ड भी बनाया. इन दोनों ने 2013 में थिरूष कामिनी और पूनम राउत के बांग्लादेश के खिलाफ 130 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को पछाड़ा.