नई दिल्ली: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिखर धवन की तारीफ करते हुए कहा है कि IPL में लगातार दो शतक लगाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. धवन ने पिछले सप्ताह IPL-13 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 101 और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ नाबाद 106 रन बनाए थे. वो आईपीएल में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
ये भी पढ़े: IPL 2020 : दिल्ली ने टॉस जीत किया गेंदबाजी का फैसला
गंभीर ने एक शो में कहा, "पहली बात तो ये कि रिकॉर्ड अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. किसी अन्य भारतीय ने अब तक ये नहीं किया है. किसी अन्य खिलाड़ी ने IPL में अब तक ये नहीं किया है. लगातार दो शतक, वो भी एक टी20 प्रारुप में."
उन्होंने कहा, "सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि उनका ये शतक ऐसे समय पर आया, जब दिल्ली को इसकी सख्त जरूरत थी. अगर इस समय सबसे अनुभवी बल्लेबाज अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये एक फायदा है."
बता दें कि इस वक्त दिल्ली और हैदराबाद आमने-सामने हैं जहां दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.