ETV Bharat / sports

जिस मैदान पर वॉर्नर हुए थे बैन, वहां वापस लौटकर दिया ये बड़ा बयान - डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका लौटे हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, यहां हमें प्रशंसकों से जो समर्थन मिला है उससे मैं बेहद खुश हूं. प्रशंसक शानदार हैं, यह लोग बेहद सम्मान दे रहे हैं.

David Warner
David Warner
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 1:53 PM IST

केपटाउन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बुधवार को न्यूलैंड्स के उसी मैदान पर उतरेंगे जहां उन्हें गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया था.

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला इसी मैदान पर खेला जाना है.

David Warner, SAvsAUS
डेविड वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट

मैच के लिए हालांकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि खिलाड़ियों को किसी दुर्व्यवहार से बचाया जा सके. स्मिथ और वॉर्नर उस समय क्रमश: टीम के कप्तान और उपकप्तान थे जब 24 मार्च 2018 को तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान कैमरून बैनक्राफ्ट को टेलिविजन पर रेगमाल (सैंडपेपर) को गेंद पर रगड़ते देखा गया था.

स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने उसी शाम संवाददाता सम्मेलन में इस बात को स्विकार कर लिया था कि उन्होंने जानबूझ कर गेंद से छेड़छाड़ की थी. बाद में पता चला कि इस योजना में वॉर्नर ने बड़ी भूमिका निभाई थी. तीनों खिलाड़ियों को इसके बाद निलंबित कर दिया गया था.

David Warner, SAvsAUS, Steve Smith
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका लौटे हैं.

डेविड वार्नर ने मीडिया से बातचीत में कहा, "यहां हमें प्रशंसकों से जो समर्थन मिला है उससे मैं बेहद खुश हूं. प्रशंसक शानदार हैं, यह लोग बेहद सम्मान दे रहे हैं. बच्चे ऑटोग्राफ के लिए आवाज दे रहे हैं और हमने उनका मान रखा जिस तरह से रखते हैं. यह शानदार वातावरण था."

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में हार मिली थी. वे हालांकि पहले मैच को जीतने में सफल रही थी और अब दोनों टीमें तीसरे मैच में बुधवार को आमने-सामने होंगी.

David Warner, SAvsAUS
डेविड वॉर्नर

वार्नर ने कहा कि उनकी टीम की टी-20 विश्व कप की तैयारियां सही चल रही हैं. इसी साल ऑस्ट्रेलिया में ही टी-20 विश्व कप होना है.

उन्होंने कहा, "हम निश्चित तौर पर सही रास्ते पर हैं. आप अगर 18 महीने पहले देखेंगे तो या उससे भी पहले, लोगबाग हमें शीर्ष-5 टीमों में भी नहीं रख रहे थे, लेकिन कार्यक्रम को देखते हुए हमेशा अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना मुश्किल होता है."

David Warner, SAvsAUS
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "लेकिन बीते 18 महीनों में हमने अपने आप को एक मजबूत टीम के तौर पर स्थापित किया है और हम लगातार अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतार रहे हैं. मुझे लगता है कि हम विश्व कप पर अच्छी तरह से ध्यान दे रहे हैं."

केपटाउन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बुधवार को न्यूलैंड्स के उसी मैदान पर उतरेंगे जहां उन्हें गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया था.

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला इसी मैदान पर खेला जाना है.

David Warner, SAvsAUS
डेविड वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट

मैच के लिए हालांकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि खिलाड़ियों को किसी दुर्व्यवहार से बचाया जा सके. स्मिथ और वॉर्नर उस समय क्रमश: टीम के कप्तान और उपकप्तान थे जब 24 मार्च 2018 को तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान कैमरून बैनक्राफ्ट को टेलिविजन पर रेगमाल (सैंडपेपर) को गेंद पर रगड़ते देखा गया था.

स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने उसी शाम संवाददाता सम्मेलन में इस बात को स्विकार कर लिया था कि उन्होंने जानबूझ कर गेंद से छेड़छाड़ की थी. बाद में पता चला कि इस योजना में वॉर्नर ने बड़ी भूमिका निभाई थी. तीनों खिलाड़ियों को इसके बाद निलंबित कर दिया गया था.

David Warner, SAvsAUS, Steve Smith
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका लौटे हैं.

डेविड वार्नर ने मीडिया से बातचीत में कहा, "यहां हमें प्रशंसकों से जो समर्थन मिला है उससे मैं बेहद खुश हूं. प्रशंसक शानदार हैं, यह लोग बेहद सम्मान दे रहे हैं. बच्चे ऑटोग्राफ के लिए आवाज दे रहे हैं और हमने उनका मान रखा जिस तरह से रखते हैं. यह शानदार वातावरण था."

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में हार मिली थी. वे हालांकि पहले मैच को जीतने में सफल रही थी और अब दोनों टीमें तीसरे मैच में बुधवार को आमने-सामने होंगी.

David Warner, SAvsAUS
डेविड वॉर्नर

वार्नर ने कहा कि उनकी टीम की टी-20 विश्व कप की तैयारियां सही चल रही हैं. इसी साल ऑस्ट्रेलिया में ही टी-20 विश्व कप होना है.

उन्होंने कहा, "हम निश्चित तौर पर सही रास्ते पर हैं. आप अगर 18 महीने पहले देखेंगे तो या उससे भी पहले, लोगबाग हमें शीर्ष-5 टीमों में भी नहीं रख रहे थे, लेकिन कार्यक्रम को देखते हुए हमेशा अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना मुश्किल होता है."

David Warner, SAvsAUS
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "लेकिन बीते 18 महीनों में हमने अपने आप को एक मजबूत टीम के तौर पर स्थापित किया है और हम लगातार अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतार रहे हैं. मुझे लगता है कि हम विश्व कप पर अच्छी तरह से ध्यान दे रहे हैं."

Last Updated : Mar 2, 2020, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.