लाहौर: सरफराज अहमद को पाकिस्तान की टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान पद से हटा दिया गया है. अजहर अली को टेस्ट और बाबर आजम को अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप तक सबसे संक्षिप्त फॉरमेट की टीम की कमान सौंपी गई है
इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद से सरफराज पर तलवार लटक रही थी. ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली आगामी सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है. पाकिस्तानी टीम तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी. यह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में पाकिस्तान का पदार्पण होगा.
सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान ने साल 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी और टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा था. हाल ही में इस टीम ने श्रीलंका के खिलाफ घर में 10 साल बाद सीरीज खेली और बुरी तरह हार गई.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि सरफराज को कप्तानी से हटाना एक कठिन फैसला है. हाल के दिनों मे उनका फार्म भी खराब हुआ था, जो सबके दिखने लगा था. ऐसे में टीम के हित में यह फैसला लेना पड़ा.