हैदराबाद : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज हसन अली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हालांकि अब उन्हें एक नया फैन मिला है, वो और कोई नहीं बल्कि पूर्व कप्तान सरफराज अहमद का दो साल का बेटा है. सरफराज के बेटे अब्दुल्लाह सरफराज को हसन अली के मशहूर सेलेब्रेशन की कॉफी करते हुए देखा गया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
-
Future star!#AbdullahSarfaraz
— Urooj Mumtaz Khan (@uroojmumtazkhan) February 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Copying Hassan chachu 👍🏼@RealHa55an @SarfarazA_54 #HBLPSL #KKvQG pic.twitter.com/2Px4xfqnBt
">Future star!#AbdullahSarfaraz
— Urooj Mumtaz Khan (@uroojmumtazkhan) February 24, 2020
Copying Hassan chachu 👍🏼@RealHa55an @SarfarazA_54 #HBLPSL #KKvQG pic.twitter.com/2Px4xfqnBtFuture star!#AbdullahSarfaraz
— Urooj Mumtaz Khan (@uroojmumtazkhan) February 24, 2020
Copying Hassan chachu 👍🏼@RealHa55an @SarfarazA_54 #HBLPSL #KKvQG pic.twitter.com/2Px4xfqnBt
पाकिस्तान की पूर्व महिला क्रिकेटर उरूज मुमताज खान, जो अब पाकिस्तान सुपर लीग की कमेंटेटर हैं, उन्होंने ट्विटर ये वीडियो पोस्ट की है. ये वीडियो कराची किंग्स और क्वेटा ग्लेडियेटर्स के बीच मैच के बाद की है. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में हसन अली का बॉम्ब सेलेब्रेशन काफी मशहूर हुआ था और फैंस को ये बेहद पसंद भी आया था. उन्होंने ये एक विकेट लेने के बाद किया था.
अली ने उस टूर्नामेंट में 17 विकेट लिए थे. इतना ही नहीं उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था. उस टूर्नामेंट की विजेता पहली बार पाकिस्तान बनी थी. पीएसएल में अली पेशावर जल्मी की ओर से खेलते हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: चेन्नई के 'सुपरकिंग्स' धोनी और रैना 2 मार्च से शुरू करेंगे अभ्यास
हसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 9 टेस्ट मैच, 53 वनडे और 30 टी-20 मैच खेले हैं और कुल 148 विकेट लिए हैं. 2019 विश्व कप में उन्होंने चार मैचों में केवल दो विकेट लिए थे जिसके बाद उनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.