ETV Bharat / sports

Video: मैच के दौरान उबासी लेने पर बोले सरफराज- जम्हाई ली मैंने कोई गुनाह तो नहीं किया

भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप के मैच के दौरान सरफराज अहमद ने उबासी ली थी जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. अब सरफराज ने उस फोटो के बारे में बात की है.

sarfaraz
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 2:25 PM IST

लंदन : भारत-पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2019 के मैच के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. उस फोटो में वे उबासी ले रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बारे में बात की थी.

सरफराज से जब उस तस्वीर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,"जम्हाई वो, ठीक है वो हो जाती है, जम्हाई ली मैंने ऐसा तो कुछ नहीं कर दिया कर दिया जो गुनाह हो गया. वो एक नॉर्मल सी चीज है, अब उसमें सबने बना-बना कर व्यूज लिए. खूब पैसे बनाए. माशाअल्लाह मेरी वजह से किसी का भला हो गया अच्छी बात है."

  • Sarfaraz Ahmed "yawning is a normal thing to do, I didn't commit a sin. If people made money out of me yawning, that's a good thing" #CWC19 pic.twitter.com/aicexVuneP

    — Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) June 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
साथ ही भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सरफराज को ब्रेनलेस कैप्टन बताया था. उसके जवाब में सरफराज ने कहा,"अगर उनको मैंने कुछ कह दिया तो वो फिर हमें लताड़ेंगे. उनके हिसाब से तो हम खिलाड़ी हैं ही नहीं. मुझे नहीं बताना कि हम क्या हैं. किसी को कुछ कह दिया तो वो कहेंगे कि जवाब क्यों दे दिया. वो लोग तो खुदा बन कर टीवी पर बैठे हैं."

यह भी पढ़ें- शोएब अख्तर के 'ब्रेनलेस' कहने पर सरफराज ने दिया तीखा जवाब, देखें Video

आपको बता दें कि विश्व कप 2019 के टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अबतक पांच मैच खेले हैं जिसमें से वे तीन हारे और दो जीते. उन्होंने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को हराया है और भारत, वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया से हारी है.

लंदन : भारत-पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2019 के मैच के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. उस फोटो में वे उबासी ले रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बारे में बात की थी.

सरफराज से जब उस तस्वीर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,"जम्हाई वो, ठीक है वो हो जाती है, जम्हाई ली मैंने ऐसा तो कुछ नहीं कर दिया कर दिया जो गुनाह हो गया. वो एक नॉर्मल सी चीज है, अब उसमें सबने बना-बना कर व्यूज लिए. खूब पैसे बनाए. माशाअल्लाह मेरी वजह से किसी का भला हो गया अच्छी बात है."

  • Sarfaraz Ahmed "yawning is a normal thing to do, I didn't commit a sin. If people made money out of me yawning, that's a good thing" #CWC19 pic.twitter.com/aicexVuneP

    — Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) June 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
साथ ही भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सरफराज को ब्रेनलेस कैप्टन बताया था. उसके जवाब में सरफराज ने कहा,"अगर उनको मैंने कुछ कह दिया तो वो फिर हमें लताड़ेंगे. उनके हिसाब से तो हम खिलाड़ी हैं ही नहीं. मुझे नहीं बताना कि हम क्या हैं. किसी को कुछ कह दिया तो वो कहेंगे कि जवाब क्यों दे दिया. वो लोग तो खुदा बन कर टीवी पर बैठे हैं."

यह भी पढ़ें- शोएब अख्तर के 'ब्रेनलेस' कहने पर सरफराज ने दिया तीखा जवाब, देखें Video

आपको बता दें कि विश्व कप 2019 के टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अबतक पांच मैच खेले हैं जिसमें से वे तीन हारे और दो जीते. उन्होंने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को हराया है और भारत, वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया से हारी है.

Intro:Body:

Video: मैच के दौरान उबासी लेने पर बोले सरफराज- जम्हाई ली मैंने कोई गुनाह तो नहीं किया





लंदन : भारत-पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2019 के मैच के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. उस फोटो में वे उबासी ले रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बारे में बात की थी.

सरफराज से जब उस तस्वीर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,"जम्हाई वो, ठीक है वो हो जाती है, जम्हाई ली मैंने ऐसा तो कुछ नहीं कर दिया कर दिया जो गुनाह हो गया. वो एक नॉर्मल सी चीज है, अब उसमें सबने बना-बना कर व्यूज लिए. खूब पैसे बनाए. माशाअल्लाह मेरी वजह से किसी का भला हो गया अच्छी बात है."

साथ ही भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सरफराज को ब्रेनलेस कैप्टन बताया था. उसके जवाब में सरफराज ने कहा,"अगर उनको मैंने कुछ कह दिया तो वो फिर हमें लताड़ेंगे. उनके हिसाब से तो हम खिलाड़ी हैं ही नहीं. मुझे नहीं बताना कि हम क्या हैं. किसी को कुछ कह दिया तो वो कहेंगे कि जवाब क्यों दे दिया. वो लोग तो खुदा बन कर टीवी पर बैठे हैं."

आपको बता दें कि विश्व कप 2019 के टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अबतक पांच मैच खेले हैं जिसमें से वे तीन हारे और दो जीते. उन्होंने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को हराया है और भारत, वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया से हारी है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.