दुबई : चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने कहा है कि रविवार को दुबई की पिच बिलकुल उनके घरेलू मैदान चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की तरह थी और ये बहुत बड़ा कारण था कि उनको आठ विकेट से जीत मिली. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ विकेट से हराया था.
यह भी पढ़ें- खुद को याद दिलाता रहा कि सैमसन दुनिया का सबसे मजबूत आदमी है : संजू
मैच के बाद सैम ने कहा, "हम जीतने की कोशिश कर रहे थे. ये पिच चेन्नई की पिच की तरह थी. और क्या शानदार पारी ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली."
22 वर्षीय सैम ने कहा कि उन्होंने अपने भाई टॉम की कॉपी करते हुए धीमी गेंदें डालीं और आरसीबी के बल्लेबाजों को आउट किया.
उन्होंने आगे कहा, "ये वो विकेट थी जिसमें ज्यादा पेस नहीं था. इसलिए मैंने ऑफ कटर्स डालीं और लकी रहा कि मुझे फायदा मिला. मैं स्लोअर बॉल डालने की भी कोशिश कर रहा था, जो मेरा भाई टॉम बहुत अच्छी करता है."
ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में 51 गेंदों पर 65 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच भी बने. करन ने गेंदबाजी कर अपने स्पेल में 3/19 का फिगर बनाया.
यह भी पढ़ें- हमें सही कॉम्बिनेशन खोजने में थोड़ा समय लग गया : उथप्पा
करन ने कहा, "सच कहूं तो हम सब ऋतुराज से प्रभावित हुए. आने वाले मैचों के लिए उसको आत्मविश्वास मिलेगा. अच्छा है कि उन्होंने आरसीबी जैसी टीम के खिलाफ ऐसी पारी खेली."