ETV Bharat / sports

भारत में 2023 विश्व कप में खेलने के लिए आईपीएल अनुभव मददगार होगा: बिलिंग्स

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 3:39 PM IST

सैम बिलिंग्स का मानना है कि इंग्लैंड की वनडे टीम काफी मजबूत है लेकिन कहा कि भारत में आगामी दो विश्व कप में खेलने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के अनुभव से उन्हें काफी फायदा होगा.

Sam Billings
Sam Billings

साउथैम्पटन : जो डेनली के पीठ में चोट लगने के बाद टीम में शामिल किए गए बिलिंग्स ने गुरूवार को शुरूआती वनडे में नाबाद 67 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को आयरलैंड पर छह विकेट से जीत दिलाई. भारत 2021 में टी20 विश्व कप और 2023 में 50 ओवर के विश्व कप की मेजबानी करेगा.

Sam Billings
सैम बिलिंग्स

बिलिंग्स का मानना है कि उनकी स्पिन को बखूबी खेलने की काबिलियत से वो अच्छी स्थिति में होंगे. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके बिलिंग्स ने एक वेबसाइट से कहा, ''मुझे लगता है कि ये निश्चित रूप से ऐसी चीज है जिससे मैं अन्य खिलाड़ियों की तुलना में थोड़ा बेहतर हो सकता हूं. स्पिन के खिलाफ मेरे खेल में मुझे विभिन्न फ्रेंचाइजी के अनुभवों से फायदा मिला, विशेषकर आईपीएल में.''

IPL 2020
आईपीएल 2020

उन्होंने कहा, ''मुझे चेन्नई और दिल्ली में टर्निंग पिचों पर सफलता मिली. मुझे इस पर काम करते रहना होगा. वनडे प्रारूप हो या फिर टेस्ट मैच, उपमहाद्वीप में मुझे लगता है कि मैं अच्छा कर सकता हूं. अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं लंबे प्रारूप में अच्छा करना चाहूंगा.'' उनतीस साल के खिलाड़ी ने 16 वनडे और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन 2015 से पदार्पण करने के बाद वो इंग्लैंड की टीम में नियमित नहीं हो पाए हैं लेकिन जब आयरलैंड के खिलाफ अंतिम एकादश में उन्हें शामिल किया गया तो उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया.

साउथैम्पटन : जो डेनली के पीठ में चोट लगने के बाद टीम में शामिल किए गए बिलिंग्स ने गुरूवार को शुरूआती वनडे में नाबाद 67 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को आयरलैंड पर छह विकेट से जीत दिलाई. भारत 2021 में टी20 विश्व कप और 2023 में 50 ओवर के विश्व कप की मेजबानी करेगा.

Sam Billings
सैम बिलिंग्स

बिलिंग्स का मानना है कि उनकी स्पिन को बखूबी खेलने की काबिलियत से वो अच्छी स्थिति में होंगे. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके बिलिंग्स ने एक वेबसाइट से कहा, ''मुझे लगता है कि ये निश्चित रूप से ऐसी चीज है जिससे मैं अन्य खिलाड़ियों की तुलना में थोड़ा बेहतर हो सकता हूं. स्पिन के खिलाफ मेरे खेल में मुझे विभिन्न फ्रेंचाइजी के अनुभवों से फायदा मिला, विशेषकर आईपीएल में.''

IPL 2020
आईपीएल 2020

उन्होंने कहा, ''मुझे चेन्नई और दिल्ली में टर्निंग पिचों पर सफलता मिली. मुझे इस पर काम करते रहना होगा. वनडे प्रारूप हो या फिर टेस्ट मैच, उपमहाद्वीप में मुझे लगता है कि मैं अच्छा कर सकता हूं. अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं लंबे प्रारूप में अच्छा करना चाहूंगा.'' उनतीस साल के खिलाड़ी ने 16 वनडे और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन 2015 से पदार्पण करने के बाद वो इंग्लैंड की टीम में नियमित नहीं हो पाए हैं लेकिन जब आयरलैंड के खिलाफ अंतिम एकादश में उन्हें शामिल किया गया तो उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.