हैदराबाद : इंडिया ए ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 71 रन की बढ़त हासिल कर ली है. रिद्धिमान साहा ने शिवम दूबे के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 124 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की.
वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 228 रनों पर ही सिमट गई. वहीं भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में ओपनर प्रियांक पांचाल ने 49 रन बनाए. अभिमन्यु ईश्वरन 28 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कप्तान हनुमा विहारी 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
संन्यास के बाद पहली बार खेलने उतरे युवराज का फ्लॉप शो
आपको बता दें कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में उपचार के दौरान गलत देख-रेख के कारण रिद्धिमान साहा की चोट काफी गंभीर हो गई थी. जिसके बाद साहा को सर्जरी करवानी पड़ी. इस कारण लगभग 18 महीने बाद रिद्धिमान साहा क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं. हीं उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है.