मैनचेस्टर : महान बल्लेबाजों में शुमार भारत के सचिन तेंदुलकर को लगता है कि इंग्लैंड के ओली पोप की बल्लेबाजी इयान बेल से मिलती-जुलती है. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "तीसरे टेस्ट मैच को देखते हुए लगता है कि पोल की बल्लेबाजी बेल से प्रभावित है."
![ओली पोप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3608_2507newsroom_1595658121_289.jpg)
बेल ने इंग्लैंड के लिए 118 टेस्ट मैच खेले हैं और 7727 रन बनाए हैं जिसमें 22 शतक शामिल हैं. वह तीन एशेज सीरीज जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं और ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं. बेल ने इंग्लैंड के लिए 161 वनडे मैच भी खेले हैं. उन्होंने 2015 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
तेंदुलकर की पोप पर टिप्पणी उनकी ओल्ड ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन खेली गई पारी के बाद आई है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट 122 रनों पर खो दिए थे.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड ने अपने 5 खिलाड़ियों को किया 'बायो-सिक्योर बबल' से बाहर
यहां से पोप और जोस बटलर ने पारी को संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया. इंग्लैंड ने दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर 258 रनों के साथ किया.पोप 91 और बटलर 56 रन बनाकर नाबाद लौटे.