मुंबई : भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत ने हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनको चेन्नई सुपर किंग्स क्यों पसंद नहीं है. उन्होंने इसके पीछे का कारण पीले रंग को बताया है. उन्होंने कहा है कि सबको लगता है कि मुझे सीएसके धोनी या श्रीनिवासन के कारण नहीं पसंद लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.
श्रीसंत ने कहा कि पीले रंग के कारण उनको सीएके के अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भी पसंद नहीं है. राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा कोच पैडी अपटन द्वारा लिखी गई एक किताब में लिखा गया था कि श्रीसंत मैच फिक्सिंग के कारण सीएसके के खिलाफ खेलने के लिए उतावले थे.
यह भी पढ़ें- इमरान खान आतंकवादियों के रोल मॉडल हैं : गंभीर
आपको बता दें कि अगस्त 2013 में बीसीसीआई ने श्रीसंत पर आईपीएल में मैच फिक्सिंग के आरोप के चलते आजीवन बैन लगा दिया था. उनके अलावा, अजित चंदीला और अंकीत चवान भी इस मामले में फंस गए थे. अब 15 मार्च 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने उन पर से आजीवन बैन हटा दिया था. अब वे क्रिकेट खेल सकते हैं.