जयपुर : सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया. राजस्थान की ओर से संजू सैमसन और लियाम लिविंगस्टोन ने बेहतरीन पारी खेलीं.
राजस्थान रॉयल्स की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने 34 गेंदों का सामना कर 39 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा था. लियाम लिविंगस्टोन ने 26 गेंद पर 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, उन्होंने चार चौके और तीन छक्के जड़े थे.
संजू सैमसन ने 32 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 48 रन बना कर नाबाद लौटे. वहीं, स्टीव स्मिथ ने 22 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके मारे थे.
सनराइजर्स की ओर से राशिद कान ने अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया. शाकिब अल हसन ने 3.1 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट ले गए. भुवी ने चार ओवर में मेजबान टीम को 22 रन दिए. खलील अहमद ने भी चार ओवर गेंदबाजी की और उन्होंने 33 रन दिए और विकेट लिया वहीं सिद्धार्थ कौल ने चार ओवर में 48 रन दे गए.
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाजी की थी, उनके ओपनर्स आज उम्मीद के मुताबिक नहीं चले. डेविड वॉर्नर और केनविलियमसन सस्ते में पेवेलियन लौटे. वॉर्नर ने 32 गेंदों का सामना कर 37 रन बनाए. वहीं, विलियमसन ने 14 गेंदों पर 13 रन ही बनाए.
मनीष पांडे ने 36 गेंदों पर 9 चौके जड़ कर 61 रन बनाए. विजय शंकर ने 9 रन बनाए. वहीं, शाकिब अल हसन ने नौ रनों का पारी खेली. दीपक हूडा 0 पर ही पेवेलियन लौटे. ऋद्धिमान साहा ने भी केवल पांच रन ही बनाए. राशिद खान ने 8 गेंदों का सामना कर 17 रनों की नाबाद पारी खेली और भुवी ने एक रन बनाया.
वहीं, राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने आज बेहतरीन खेल दिखाया. वरुण एरॉन ने चार ओवर में 17 रन दिए. ओशेन थॉमस ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट चटकाया. श्रेयस गोपाल ने चार ओवर में 30 रन दिए और दो विकेट भी लिया. जयदेव उनादकट ने चार ओवर में 26 रन दिए और दो विकेट लिए. रियान पराग ने तीन ओवर गेंदबाजी की और 24 रन दिए. स्टुअर्ट बिन्नी ने एक ओवर में 10 रन दिए.
टीमें -
राजस्थान: अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, रियान पराग, एश्टन टर्नर, लियाम लिविंगस्टोन, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, वरुण आरोन, ओशन थॉमस
हैदराबाद : डेविड वार्नर, केन विलियमसन, मनीष पांडे, विजय शंकर, शाकिब अल हसन, रिद्धिमान साहा, दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्दार्थ कौल, के खलील अहमद