वेलिंगटन: अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर को शुक्रवार को न्यूजीलैंड का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया. उन्होंने तीनों प्रारूप में शानदार प्रदर्शन के लिए तीसरी बार रिचर्ड हैडली पदक हासिल किया.
टेलर इस सत्र में स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. यही नहीं वह तीनों प्रारूप में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर भी बने.
-
The final day of the ANZ New Zealand Cricket Awards is here! Congratulations to @RossLTaylor on winning the Sir Richard Hadlee Medal for a third time. #ANZNZCAwards https://t.co/5ts0FrerFM
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The final day of the ANZ New Zealand Cricket Awards is here! Congratulations to @RossLTaylor on winning the Sir Richard Hadlee Medal for a third time. #ANZNZCAwards https://t.co/5ts0FrerFM
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 30, 2020The final day of the ANZ New Zealand Cricket Awards is here! Congratulations to @RossLTaylor on winning the Sir Richard Hadlee Medal for a third time. #ANZNZCAwards https://t.co/5ts0FrerFM
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 30, 2020
उन्होंने पिछले सत्र में सभी प्रारूपों में 1389 रन बनाए और जुलाई में न्यूजीलैंड की टीम को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
टेलर ने तीन दिन तक चले आभासी पुरस्कार समारोह के समापन के बाद पत्रकारों से कहा, "यह सत्र उतार चढ़ाव से भरा रहा.विश्व कप फाइनल में पहुंचना और फिर उसे गंवाना. बाक्सिंग डे टेस्ट मैच का हिस्सा बनना और वहां न्यूजीलैंड के समर्थकों का अपार समर्थन मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा."
न्यूजीलैंड के महानतम क्रिकेटर हैडली ने टेलर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने वीडियो लिंक के जरिए कहा, "मैं आपको 2006 से खेलते हुए देख रहा हूं. आपने जब अपना पहला वनडे और फिर टेस्ट मैच खेला था तो मैं चयन समिति का हिस्सा था."
उन्होंने कहा, “आप बेहतरीन खिलाड़ी हो, आपका रिकॉर्ड शानदार है तथा न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से मैं न केवल न्यूजीलैंड क्रिकेट बल्कि विश्व क्रिकेट में आपके योगदान के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं.”
तेज गेंदबाज टिम साउदी को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुना गया. उन्हें इससे पहले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार भी मिला था.