लंदन : 35 वर्षीय रॉस टेलर का गुरुवार से इंग्लैंड में शुरू होने जा रहा विश्व कप संभवत: आखिरी विश्व कप हो सकता है. आईसीसी ने टेलर के हवाले से लिखा,"मैं 35 का हूं, लेकिन वास्तव में आपको नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है. क्रिस गेल संभवत: एक प्रेरणास्रोत है.
इस विश्व कप में वो 39 साल के हैं और मैं अगले विश्व कप में 39 का होऊंगा, इसलिए ये आसान नहीं है." न्यूजीलैंड के लिए अब तक 218 मैच खेल चुके टेलर का लक्ष्य अब कीवी टीम को पहला विश्व कप दिलाना है. टीम पिछली बार फाइनल तक पहुंची थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों खिताबी हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें- चोट से उभरे इंग्लिश गेंदबाज वुड, विश्व कप में दिखाएंगे जलवा
उन्होंने कहा,"आप के आराम करने का तरीका और मैच के बीच अभ्यास करने का तरीका काफी महत्वपूर्ण होगा. ये मुश्किल होने वाला है. चार साल पहले जब हमने फाइनल में जगह बनाई थी तो हमने घर में काफी मैच खेले थे और हमें अपनी परिस्थितियों का पता था."
न्यूजीलैंड को विश्व कप में अपना पहला मैच शनिवार को श्रीलंका के साथ खेलना है.