ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा ने मोटेरा पिच के आलोचकों पर साधा निशाना, किया मजेदार पोस्ट - रोहित शर्मा latest news

रविवार को रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें वह मैदान पर लेटे हुए हैं. उन्होंने कैप्शन दिया- "सोच रहा हूं कि चौथे टेस्ट मैच की पिच कैसी होगी."

Rohit Sharma
Rohit Sharma
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 10:54 AM IST

अहमदाबाद : भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को एक बार फिर यहां के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के पिच की आलोचना करने वालों की चुटकी लेते हुए कहा कि वे इस बारे में भी सोच रहे हैं कि इंग्लैंड के साथ आगामी चौथे टेस्ट में 22 गज की पिच कैसी होगी.

रविवार को रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें वह मैदान पर लेटे हुए हैं. इस तस्वीर का कैप्शन ऐसा था जिससे साफ पता चल रहा था कि रोहित के निशाने पर पिच की आलोचना करने वाले लोग हैं. उन्होंने कैप्शन दिया- "सोच रहा हूं कि चौथे टेस्ट मैच की पिच कैसी होगी."

ये भी पढ़े- फिर विवादों में आया बिहार क्रिकेट संघ, बिना बीसीसीआई के मंजूरी के किया ये काम

इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 227 रनों की करारी शिकस्त झेलने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.

भारत को तीसरे डे-नाइट टेस्ट मैच में महज दो दिन में ही जीत मिली. नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी थी. इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे और वे ऐसी गेंदों पर आउट हुए जो बिल्कुल भी टर्न नहीं हो रही थी.

लेकिन आलोचकों ने बल्लेबाजों की विफलता के लिए पिच को जिम्मेदार ठहराया. मैच के बाद रोहित शर्मा ने पिच को सामान्य बताया था. यहां तक की कप्तान कोहली ने दोनों टीमों के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की बात को स्वीकार किया था.

ये भी पढ़े- IND vs ENG : आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने नेट्स में बहाया पसीना

रोहित ने मैच के समाप्त होने के बाद वर्चुअल कांफ्रेंस में कहा था, "जब आप ऐसी पिच पर खेलते हो तो आपके अंदर जज्बा होना चाहिए और साथ ही आपको रन बनाने की कोशिश भी करनी चाहिए. आप सिर्फ ब्लॉक नहीं कर सकते. जैसा कि आपने देखा कि कोई कोई गेंद टर्न भी ले रही थी और जब आप टर्न के लिए खेलते तो कोई गेंद स्टंप की ओर स्किड (फिसल) भी रही थी."

मौजूदा सीरीज में रोहित शर्मा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया हैं और अब चौथे टेस्ट में कप्तान कोहली भी शतक के सूखे को खत्म करना चाहेंगे.

कोहली ने आखिरी बार 2019 में ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था.

यदि भारत इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट जीतने या ड्रॉ करने में सफल रहता है तो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंच जाएगा और फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा.

अहमदाबाद : भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को एक बार फिर यहां के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के पिच की आलोचना करने वालों की चुटकी लेते हुए कहा कि वे इस बारे में भी सोच रहे हैं कि इंग्लैंड के साथ आगामी चौथे टेस्ट में 22 गज की पिच कैसी होगी.

रविवार को रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें वह मैदान पर लेटे हुए हैं. इस तस्वीर का कैप्शन ऐसा था जिससे साफ पता चल रहा था कि रोहित के निशाने पर पिच की आलोचना करने वाले लोग हैं. उन्होंने कैप्शन दिया- "सोच रहा हूं कि चौथे टेस्ट मैच की पिच कैसी होगी."

ये भी पढ़े- फिर विवादों में आया बिहार क्रिकेट संघ, बिना बीसीसीआई के मंजूरी के किया ये काम

इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 227 रनों की करारी शिकस्त झेलने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.

भारत को तीसरे डे-नाइट टेस्ट मैच में महज दो दिन में ही जीत मिली. नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी थी. इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे और वे ऐसी गेंदों पर आउट हुए जो बिल्कुल भी टर्न नहीं हो रही थी.

लेकिन आलोचकों ने बल्लेबाजों की विफलता के लिए पिच को जिम्मेदार ठहराया. मैच के बाद रोहित शर्मा ने पिच को सामान्य बताया था. यहां तक की कप्तान कोहली ने दोनों टीमों के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की बात को स्वीकार किया था.

ये भी पढ़े- IND vs ENG : आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने नेट्स में बहाया पसीना

रोहित ने मैच के समाप्त होने के बाद वर्चुअल कांफ्रेंस में कहा था, "जब आप ऐसी पिच पर खेलते हो तो आपके अंदर जज्बा होना चाहिए और साथ ही आपको रन बनाने की कोशिश भी करनी चाहिए. आप सिर्फ ब्लॉक नहीं कर सकते. जैसा कि आपने देखा कि कोई कोई गेंद टर्न भी ले रही थी और जब आप टर्न के लिए खेलते तो कोई गेंद स्टंप की ओर स्किड (फिसल) भी रही थी."

मौजूदा सीरीज में रोहित शर्मा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया हैं और अब चौथे टेस्ट में कप्तान कोहली भी शतक के सूखे को खत्म करना चाहेंगे.

कोहली ने आखिरी बार 2019 में ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था.

यदि भारत इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट जीतने या ड्रॉ करने में सफल रहता है तो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंच जाएगा और फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.