नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेविड गोवर ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा की सफलता का राज उनका लंबे समय तक क्रीज पर रहना है.
गोवर ने कहा कि रोहित काफी खूबसूरती से खेलते हैं लेकिन वो क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिकते तो इनमें से कोई भी चीज मायने नहीं रखती.
एक क्रिकेट वेबसाइट ने गोवर के हवाले से लिखा, "महेला जयवर्धने या कोई भी जो काफी खूबसूरती से खेलता हो-आपको वो खूबसूरती देखने को नहीं मिलती अगर वो क्रीज पर नहीं रहते. क्रिकेट की महान सच्चाई यह है कि आप रन तभी बना सकते हो जब क्रीज पर हो. इसलिए रोहित को क्रीज पर रहना होगा. मुझे क्रीज पर रहना था. महेला को क्रीज पर रहना था. सर्वकालिक महान खिलाड़ी, चाहे उनकी शैली या बल्लेबाजी की खूबसूरती कैसी भी हो उन्हें क्रीज पर रहना पड़ा था."
उन्होंने कहा, "इस समय हम हर समय रोहित की प्रतिभा देख रहे हैं क्योंकि वह काफी सारे रन बना रहे हैं. आपको इसके लिए समर्पण, तकनीक, शांति और एकाग्रता चाहिए- यह सभी आपको लंबे समय तक क्रीज पर समय बिताने को चाहिए."
रोहित टी-20 और वनडे भारतीय टीम के उप्कप्तान है. उन्होंने अब तक 224 वनडे भारत के लिए खेले है. जिसमे उन्होंने 9115 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 43 अर्धशतक और 29 शतक लगाए है.
इसके अलावा वनडे में उनके नाम तीन दोहरे शतक भी है. तीन दोहरे शतक लगाने वाले वे दूनिया के एकलौते खिलाड़ी है. उन्होंने 108 टी-20 और 32 टेस्ट मैच भी भारत के लिए खेले है. जिसमें क्रमश उन्होंने 2773 और 2141 रन बनाए