मुंबई: भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा इस साल टी20 विश्व कप और आईपीएल दोनों में खेलना चाहते हैं लेकिन इस तरह की आशंका है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण दोनों में से एक टूर्नामेंट का ही आयोजन हो पाएगा.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं किया है जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है.
इस तरह की अटकलें हैं कि अगर टी20 विश्व कप स्थगित होता है तो इस विंडो में आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है.
रोहित ने अपने प्रशंसकों के साथ बात करने के लिए इंस्टाग्राम चैट शुरू की और जब उनसे कहा गया कि वह इस साल किसे प्राथमिकता देंगे तो उन्होंने कहा कि वह संभवत दोनों में खेलना चाहते हैं.
रोहित आईपीएल में चार बार के चैंपियन मुंबई इंडियन्स की अगुआई करते हैं. इस स्टार सलामी बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय टीम इस साल जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तो गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलना चुनौतीपूर्ण होगा.
भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है जिसका पहला टेस्ट तीन दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा. एडीलेड ओवल में दूसरा टेस्ट दिन-रात्रि का होगा.
महेंद्र सिंह धोनी को एक शब्द में बयां करने के लिए कहने पर रोहित ने कहा, 'लीजेंड' रोहित ने साथ ही कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के जेसन राय को बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है.
रोहित काफी समय से भारतीय टीम का मुख्य हिस्सा है. उन्होंने अब तक 224 वनडे भारत के लिए खेले है. जिसमे उन्होंने 9115 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 43 अर्धशतक और 29 शतक लगाए है. इसके अलावा वनडे में उनके नाम तीन दोहरे शतक भी है. तीन दोहरे शतक लगाने वाले वे दूनिया के एकलौते खिलाड़ी है. उन्होंने 108 टी-20 और 32 टेस्ट मैच भी भारत के लिए खेले है. जिसमें क्रमश उन्होंने 2773 और 2141 रन बनाए है.