मुंबई: भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर उनको बधाई दी. मुंबई इंडियंस के कप्तान ने साथ ही मास्टर ब्लास्टर के साथ बिताए गए पांच सर्वश्रेष्ठ पलों के बारे में बताया.
रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर सचिन के साथ एक फोटो साझा करते हुए लिखा, "महान इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उम्मीद है कि आपका दिन शानदार रहेगा पाजी."
रोहित ने बताए 5 बेहतरीन पल
इसके बाद रोहित ने सचिन के साथ बिताए गए पांच सर्वश्रेष्ठ पलों को याद किया और लिखा, "ऑस्ट्रेलिया के साथ 2008 सीबी सीरीज के फाइनल में सिडनी में मैच विजयी साझेदारी."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उन्होंने कहा, "ईडन गार्डन्स में उनसे टेस्ट कैप लेना. सचिन के साथ मुंबई इंडियंस में रहते हुए आईपीएल और चैम्पियंस लीग जीतना."
इसके बाद रोहित ने लिखा, "उनके टेस्ट करियर के अंतिम पलों में उनके साथ रहना. उनके 100वें शतक के समय मैदान पर रहना."
सचिन मना रहे है अपना 47वां जन्मदिन
बता दें कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सर्वकालिक बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने बहुत छोटी उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और एक समय सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. वो देश के पहले क्रिकेटर हैं, जिन्हें भारत रत्न से नवाजा गया.
सचिन ने 16 साल 205 दिन की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था, जिसके बाद मास्टर ब्लास्टर ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और 40 की उम्र में संन्यास लेने से पहले अपने नाम क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड जोड़े.
सचिन हालांकि कोरोनावायरस से लड़ रहे लोगों के सम्मान में अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं. रोहित के अलावा सचिन को कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने बधाई दी.
कई दिग्गजों ने दी सचिन को दी बधाई
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीटर पर लिखा, "उस इंसान को जन्मदिन की बधाई जिसने कई लोगों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया. आपका दिन शानदार रहे पाजी."
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने पूर्व साथी को बधाई देते हुए लिखा, "सचिन को जन्मदिन की बधाई. आपका जीवन स्वास्थ और खुशियों से भरा रहे."